हादसे में घायल को इलाज बाद ले गए थे घर, फिर तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में तोड़ा दम

Accident

पिकअप की टक्कर लगने से घायल हुआ था बाइक सवार युवक, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। परिजन इलाज करवाने के बाद युवक को छुट्टी दिलवाकर घर ले गए। लेकिन अंदरूनी चोट होने के कारण युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसे दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने शव का दाह संस्कार करवाने व बारहवें की रस्म पूरी करने के बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मामला जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र का है।

गोगामेड़ी पुलिस थाना में मृतक के बड़े भाई की ओर से पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जानकारी के अनुसार राजेश (34) पुत्र कृष्णलाल सोनी निवासी गांव रामगढ़ ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 16 नवंबर को देर शाम करीब 7.30 बजे उसका छोटा भाई परमजीत (32) मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसडी 9676 पर सवार होकर गांव रामगढ़ से 18 डीपीएन स्थित खेत में जा रहा था। जब वह रामगढ़ व परलीका के बीच सड़क पर पहुंचा तो सामने से नोहर की तरफ से पिकअप नम्बर आरजे 49 जीए 1760 आ रही थी।

पिकअप चालक वाहन को तेज गति व लापरवाही एवं उपेक्षापूर्वक लहराता हुआ लेकर आया और उसके भाई परमजीत सिंह की मोटर साइकिल के टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर भाग गया। विजयसिंह पुत्र कृष्ण कुमार निवासी रामगढ़ ने मौके पर आकर उसके भाई की सम्भाल की और पिकअप के नम्बर नोट किए। उसके बाद विजयसिंह व अन्य राहगीरों ने उसके भाई को चोटिल अवस्था में उपचार के लिए नोहर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसके भाई परमजीत के शरीर पर गम्भीर चोटें लगने के कारण चिकित्सक ने सिर कस सिटी स्कैन करवाने के लिए सिरसा रेफर कर दिया।

उसके बाद उसके भाई के पैर का नोहर के ही डॉ. सुनील गोदारा के हॉस्पिटल से ऑपरेशन करवाया गया। उसके बाद उसके भाई को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। लेकिन इसके बाद उसके भाई के शरीर पर लगी चोटों की वजह से तबीयत खराब होने पर परमजीत सिंह को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान 25 नवंबर को उसके भाई की मृत्यु हो गई। भाई की मृत्यु के बाद उसका दाह संस्कार कर दिया और उसके बारहवें की रस्म पूरी की गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल करणी सिंह के सुपुर्द की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।