अज्ञात वाहन की चपेट में आई बाइक, पति की मौत, पत्नी घायल

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

रावतसर थाना क्षेत्र के गांव धन्नासर के नजदीक हुआ हादसा

Road Accident: हनुमानगढ़। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार पति की मौके पर मौत हो गई जबकि पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसा रावतसर थाना क्षेत्र के गांव धन्नासर के नजदीक हुआ। इस संबंध में मृतक युवक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर रावतसर पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सेठी (18) पुत्र सरजीत नायक निवासी चक 23 डीडब्ल्यूडी पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसका भाई विनोद व भाभी पूनम बुधवार की शाम छह बजे घर से राणासर जाने के लिए मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसबी 7035 से रवाना हुए। Hanumangarh News

उसका भाई व भाभी रावतसर से पल्लू हाइवे पर गांव धन्नासर के नजदीक स्थित टाटा मोटर्स के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाकर सामने से टक्कर मार दी। इससे उसके भाई विनोद की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि भाभी पूनम के चोटें आईं व मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही वह कमल व रामनिवास को लेकर मौके पर पहुंचा व उसकी भाभी पूनम को रावतसर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक युवक विनोद का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई शीशपाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News