बाईक स्लिप होने से बाईक सवार दंपत्ति व बेटी घायल

Abohar News
सांकेतिक फोटो

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव दानेवाला सतकोसी के निकट आज दोपहर बाईक स्लिप होने से बाईक सवार दंपत्ति व उसकी बेटी घायल हो गए। हादसे (Accident) के बाद उनका बाईक सड़क किनारे लगी कोबरा तारों में जा घुसा जिससे बाप बेटी बुरी तरह से तारों से कट गए जबकि उनकी मां को कम चोटें लगी। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल अबोहर लाया गया। जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्षीय गौरा पुत्र करनैल निवासी कोठा पक्की आज अपनी पत्नी सुखप्रीत कौर

और 16 साल की बेटी जशन के साथ अबोहर में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया और यहां से वापिस अपने गांव जा रहे थे कि गांव दानेवाला सतकोसी के निकट उनका बाईक अचानक स्लिप हो गया और अनियंत्रित होकर कोबरा तारों में टकरा गया, जिससे गोरा व उसकी बेटी तारों में कटने के कारण बुरी तरह से घायल होकर तड़पने लगे। वहां से गुजर रहे लोगों ने उनहें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों के अनुसार दोनों बाप बेटी को गहरी चोटें लगी है क्योंकि कोबरा तारें उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में घुस गई। Abohar News

यह भी पढ़ें:– इंदिरा गांधी स्टेडियम में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here