बाइक सवार युवक ने बीच सड़क की महिला टीचर की पिटाई, मारे थप्पड़-लात

मामूली बात पर मारे थप्पड़-लात

जोधपुर। (सच कहूँ न्यूज) शहर के कुड़ी भगतासनी थाना इलाके में सीसीटीवी फुटेज से मारपीट (Jodhpur) का मामला सामने आया है। मामूली बात पर बाइक सवार युवक ने महिला टीचर की लात और थप्पड़ों से पिटाई कर दी। टीचर स्कूल से अपने घर जा रही थी। वीडियो में युवक दुकान के पास खड़ी स्कूटी पर सवार महिला से मारपीट करता दिख रहा है। हादसे के बाद से महिला सदमे में रही।

यह भी पढ़ें:– माता-पिता को जान से मारने का प्रयास

थाना इंचार्ज सुमेरदान ने बताया कि पाल रोड स्थित प्राइवेट स्कूल में टीचर के पद पर कार्यरत महिला बुधवार दोपहर 2.50 बजे अपनी स्कूटी से केके कॉलोनी रोड पर घर के लिए निकल रही थी। इस दौरान महिला ने स्कूटी मोड़ी तो पीछे से बाइक पर आ रहा युवक स्कूटी से टकराते-टकराते बचा। इस पर महिला ने उसे ठीक से चलने की नसीहत दी और सेंट्रल पार्क की तरफ मुड़ गई।

इतनी सी बात पर युवक ने गुस्से में सेंट्रल पार्क स्थित एक सब्जी की दुकान के पास महिला की स्कूटी के आगे बाइक लगाकर उसे रोका और स्कूटी पर बैठी महिला की पिटाई कर डाली। युवक ने हेलमेट पहनी महिला के सिर पर ही दो बार पूरी ताकत से थप्पड़ मारे और फिर स्कूटी को लात मार दी। महिला की स्कूटी और सामान गिर गया। इसके बाद युवक ने महिला को धमकाया और बाइक स्टार्ट कर रवाना हो गया। यह सब चंद सेकेंड्स में हो गया।

तमाशबीन बने पास खड़े युवक

आरोपी युवक जब वारदात के बाद अपनी बाइक की तरफ गया तब स्कूटी पर दो युवक भी वहां रुके। लेकिन उन्होंने आरोपी को पकड़ने या महिला की मदद करने की कोशिश नहीं की। वे तमाशा देखकर चले गए। जांच अधिकारी अरमोस मीणा ने बताया कि अचानक हुई इस वारदात से महिला घबरा गई। वह काफी देर तक सदमे में वहीं खड़ी रही और बदमाश का विरोध भी नहीं कर सकी।

महिला ने कुड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया है। (Jodhpur) फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मारपीट करने वाले की तलाश में जुटी है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के अनुसार महिला युवक को नहीं जानती। न ही उनकी बाइक के नंबर नोट कर सकी। पुलिस ने इलाके की दुकानों के सीसीटीवी दो घंटे तक खंगाले। आरोपी की पहचान हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। युवक ने हेलमेट लगा रखा था। सीटीटीवी में बाइक के नम्बर ठीक से नजर नहीं आ रहे हैं। युवक इसके बाद गलियों से फरार हो गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here