बाइक चुराई, शिकायत की तो जान से मरवाने की दी धमकी

Hanumangarh News
Sanketik Photo

तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Bike Theft: हनुमानगढ़। तीन जने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ले गए। इसका पता बाइक मालिक को चला तो उसने पुलिस थाना में शिकायत कर दी। इससे नाराज बाइक चुराने वाले तीनों जनों ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर घर में घुसकर पुलिस में शिकायत करने पर जान से मरवाने की धमकी दी। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ। है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में दौलतराम पुत्र नन्दराम भाट निवासी मलकोका ने बताया कि वह 31 जनवरी की शाम करीब सात बजे अपनी मजदूरी के पैसे लेने रमनदीप कौर पत्नी राजूसिंह निवासी गांव चक ज्वालासिंहवाला के घर गया था। उसने रमनदीप कौर के घर के आगे अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एसआर 2863 खड़ी कर दी और रमनदीप कौर के घर के अन्दर चला गया। Hanumangarh News

थोड़ी देर बाद वापस बाहर आया तो उसकी बाइक नहीं मिली

थोड़ी देर बाद वापस बाहर आया तो उसकी बाइक नहीं मिली। उसने आसपास के लोगों से पूछा तो पता चला कि तीन लड़के बाइक लेकर चले गए। उसने रमनदीप कौर को साथ लेकर आसपास के लोगों से उन तीनों लड़कों के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि बाइक चोरी करने वाले शंकर, कालू पुत्र ओम व शिब्बु पुत्र महावीर निवासी वार्ड पांच, गांव चक ज्वालासिंहवाला हैं। वह रमनदीप कौर के साथ बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाने टाउन पुलिस थाना में पहुंचा। थोड़ी देर बाद शंकर, कालू, शिब्बु व 5-6 अन्य व्यक्ति रमनदीप कौर के घर पहुंचे और घर में मौजूद रमनदीप कौर के पुत्र अमृतपाल को गालियां निकाली व धमकी दी कि दौलतराम की बाइक उनके पास है।

वे दौलतराम की बाइक वापस नहीं देंगे। अगर उन्होंने शिकायत पुलिस में की तो जान से मरवा देंगे या किसी झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देंगे। हमारी ऊपर तक जान-पहचान है। पुलिस भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती क्योंकि पुलिस वाले हमारे ही हैं। दौलतराम के अनुसार शंकर, कालू, शिब्बु आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल सुनील कुमार को सौंपी। Hanumangarh News