Amritsar Encounter: अमृतसर मर्डर केस में अपराधी बिल्ला को पुलिस एनकाउंटर में ढेर

Amritsar Encounter

अमृतसर। पंजाब पुलिस ने सोमवार को अमृतसर जिले के बाबा बकाला क्षेत्र स्थित रया गांव के निकट हुई मुठभेड़ में लंबे समय से वांछित अपराधी राजन उर्फ बिल्ला को ढेर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से उसके साथी मनप्रीत उर्फ शम्मी को गिरफ्तार कर पूछताछ प्रारंभ कर दी है। अधिकारियों के अनुसार दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का संदेह था। Amritsar Encounter

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राजन उर्फ बिल्ला के भारी हथियारों से लैस होने की गुप्त जानकारी मिली थी। पुलिस टीम के पास पहुँचते ही उसने उन पर गोलियां चला दीं। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि 16 नवंबर को अमृतसर में एक किराना दुकान के संचालक मनजीत सिंह की हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। प्रारंभिक जाँच में दो अज्ञात हमलावरों के शामिल होने की पुष्टि हुई थी, जो नकाब पहनकर मोटरसाइकिल से आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। Amritsar News

इस जघन्य अपराध की पड़ताल के लिए कई विशेष टीमें गठित की गईं। नकाब पहनने के कारण हमलावरों की पहचान सबसे बड़ी चुनौती थी, परंतु विस्तृत तकनीकी विश्लेषण और सतत निगरानी के आधार पर दोनों अपराधियों की पहचान की गई। इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया।

डीआईजी के अनुसार, पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि राजन उर्फ बिल्ला किसी नई आपराधिक वारदात को अंजाम देने के उद्देश्य से क्षेत्र में सक्रिय है। इसी आधार पर नाकेबंदी की गई। पुलिस को देखकर दोनों संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, पर घिर जाने पर उन्होंने पुलिस दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में राजन उर्फ बिल्ला घायल हुआ और बाद में उसकी मृत्यु हो गई, जबकि उसका साथी मनप्रीत को मौके से ही दबोच लिया गया। Amritsar Encounter