Birmingham: बर्मिंघम की साध-संगत ने एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में चलाया सफाई अभियान

Birmingham
Birmingham: बर्मिंघम की साध-संगत ने एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में चलाया सफाई अभियान

बर्मिंघम (सच कहूँ न्यूज)। Birmingham: रूहानियत के सच्चे रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन पे्ररणाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा इंग्लैंड के ब्लॉक बर्मिंघम की साध-संगत ने एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा माह की खुशी में मानवता भलाई के कार्य स्वच्छता अभियान ‘हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप’ के तहत बर्मिंघम में सफाई अभियान चलाया गया। Cleanliness Campaign

Birmingham

साध संगत ने इस सफाई अभियान में 35 बड़े बैग कूड़ा एकत्रित किया गया। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के नेतृत्व में चलाए इस अभियान में 17 सेवादारों ने 11 मूल नागरिकों के साथ मिलकर सेवा कार्यों को अंजाम दिया। इस मौके मूल नागरिकों ने सेवादारों द्वारा किए इस नेक कार्य की भरपूर प्रशंसा की। Cleanliness Campaign

यह भी पढ़ें:– जिस उम्र में बच्चे ठीक से चलना फिरना नहीं सीखते उस उम्र में ठान लिया था आइएएस बनकर देश सेवा करनी है