
पिलानी (सच कहूँ न्यूज़)। देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज फेस्ट्स में शुमार ओएसिस (Oasis) 2025 का आयोजन बिट्स पिलानी कैंपस में 7 से 11 नवम्बर तक होने जा रहा है। अपने 53वें संस्करण में यह सांस्कृतिक महोत्सव रचनात्मकता, परंपरा और युवाओं की ऊर्जा का संगम पेश करेगा।
इवेंट प्रतिनिधि ने सच कहूँ संवाददाता को बताया कि इस वर्ष का थीम ‘Whispers of Edo’ जापान के एदो काल से प्रेरित है — वह दौर जो अपनी कलात्मकता, शालीनता और परंपरा व नवाचार के संतुलन के लिए प्रसिद्ध रहा है। इस थीम के तहत कैंपस को कला, संगीत और संस्कृति से सजे एक जीवंत नगर के रूप में सजाया जाएगा।
पांच दिन, सैकड़ों कार्यक्रम
पांच दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में संगीत, नृत्य, नाटक, साहित्यिक प्रतियोगिताएँ, कला प्रदर्शनी और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडी नाइट जैसे कार्यक्रम शामिल रहेंगे। यह आयोजन छात्रों को मंच, मनोरंजन और प्रतिभा का परिपूर्ण संगम प्रदान करेगा।

तकनीक और रचनात्मकता का मिलन
इवेंट प्रतिनिधि ने बताया कि ओएसिस 2025 का ऑफिशियल टेक्नोलॉजी पार्टनर Round The Clock Technologies है — एक अग्रणी डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी जो AI-Driven Innovation के माध्यम से भविष्य की तकनीक को नया आयाम दे रही है। यह कंपनी फिनटेक, इंश्योरटेक, सरकारी सेवाओं, हेल्थकेयर, एजटेक, मीडिया और ई-कॉमर्स जैसे क्षेत्रों में इंटेलिजेंट ऑटोमेशन और डेटा-ड्रिवन सॉल्यूशन्स के लिए जानी जाती है।
परंपरा और नवाचार का संगम
आयोजकों के अनुसार, Oasis 2025 – Whispers of Edo संस्कृति और तकनीक के इस समन्वय को एक यादगार अनुभव बनाएगा। यह महोत्सव BITS पिलानी की उस रचनात्मक भावना को दर्शाएगा जहाँ बुद्धिमत्ता और कल्पनाशक्ति एक साथ मिलकर नवाचार की नई परिभाषा गढ़ते हैं।
यह भी पढ़ें:– CDLU: सीडीएलयू में दो दिवसीय पुस्तक मेला शुरू, पहले दिन विद्यार्थियों की कम भागीदारी से फीका पड़ा उत्साह














