बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

  • वक्ता बोले, दिनोंदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन का जीना हुआ मुहाल

  • राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार करने व फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई व पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बिश्नोई ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में दिनोंदिन बिगड़ती कानून व्यवस्था से आमजन का जीना मुहाल हो गया है। जिले में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। गत दिनों संगरिया क्षेत्र के गांव भाखरांवाली में संत चेतनराम की हत्या से सम्पूर्ण समाज व श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगातार साधु-संतों पर हमले बढ़ रहे हैं। उनकी हत्या हो रही है।

कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की नीति के फलस्वरूप अपराधिक तत्वों के हौसले बुलन्द हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार ऐसे अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बिश्नोई ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में मेडिकेटेड, चिट्टे समेत सभी प्रकार के नशे की खरीद-फरोख्त चरम पर है। नशे की रोकथाम में पुलिस की कार्यप्रणाली भी पूरी तरीके से संदिग्ध है। पुलिस की ओर से नशे के बड़े-बड़े तस्करों के खिलाफ कार्रवाई न कर निर्दोषों के खिलाफ झूठे मुकदमे बनाकर वाह-वाही लूटी जा रही है। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से आमजन में भय व अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ मुख्यालय पर रसूखदार के घर अफीम के पौधे मिलने के बावजूद भी स्थानीय पुलिस की ओर से आरोपी को बचाने का प्रयास इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस प्रकरण में निष्पक्ष जांच करवाया जाना अतिआवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके। जिले की युवा पीढ़ी को नशे के गर्त में धकेला जा रहा है। इस पर भी अंकुश लगाया जाना अतिआवश्यक है। पीलीबंगा विधायक धर्मंेद्र मोची ने आरोप लगाया कि हनुमानगढ़ जिले की तहसील नोहर व भादरा में बहुसंख्यक समाज के लोगों को दबाने व कुचलने के लिए उन पर झूठे मुकदमे बनाकर उन्हें थाने में प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस थानों में निर्दोषों को झूठा फंसाने व उनकी बर्बरतापूर्वक मारपीट जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। भादरा के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले दिनों चिड़ियागांधी में गोकशी के खिलाफ शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस की ओर से जानबूझकर लाठीचार्ज किया गया व झूठे मुकदमे दर्ज कर लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

पुलिस की इस प्रकार की कार्यप्रणाली से जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहा है। जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़ ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं। पूरे जिले भर में महिला उत्पीड़न की घटनाएं भी चरम पर हैं। पूरे जिले में कानून व्यवस्था धराशायी हो चुकी है। ज्ञापन में इन परिस्थितियों व घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में बिगड़ी कानून व्यवस्था में सुधार के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई, पार्षद राजेन्द्र चौधरी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, भारत भूषण शर्मा, ओम सोनी, अरुण खिलेरी, अमित सहू, खेमचंद तेजवानी, सुशील गोदारा, प्रदीप कड़वा, गुरविन्द्र मान, रवि सिंगीकाट, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दीपक खाती, रणजीत सिंह, संदीप सोनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।