भाजपा नेता ने की खादर क्षेत्र में बसे चलवाने की मांग

कैराना। भाजपा नेता ने जनपद के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक को प्रार्थना-पत्र देकर खादर क्षेत्र के लोगो की सुविधा के लिए अनुबंधित बसे चलवाने की मांग की है। उन्होंने निर्माणाधीन कैराना-बरनावी मार्ग को भी शीघ्र पूरा कराने की गुहार लगाई है।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा शामली के पूर्व जिला महामंत्री मुंशाद अली चौहान ने बुधवार को कैराना पहुंचे प्रदेश के जलशक्ति मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक को एक प्रार्थना-पत्र दिया, जिसमें बताया कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी खादर क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था न होने के कारण क्षेत्रवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। परिवहन व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण यमुना नदी के खादर में बसे करीब पचास गांवों की लाखों आबादी को परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है।

इसी के चलते खादर क्षेत्र के लोग शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार आदि सुविधाओं का लाभ नही उठा पा रहे है। वर्ष 2011-12 में क्षेत्र के लोगो की पुरजोर मांग तथा जनपद के तत्कालीन जिलाधिकारी एनपी सिंह के प्रयासों से खादर क्षेत्र के लिए पांच बसों का संचालन किया गया था, लेकिन वह बसे काफी समय से बंद है। भाजपा नेता ने खादर क्षेत्र के लोगो की समस्या को ध्यान में रखते हुए कैराना से इस्सापुर खुरगान, अकबरपुर सुनहेटी, केरटू, टोडा, गंगोह तक अनुबंधित बसे चलवाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने निर्माणाधीन कैराना-बरनावी मार्ग को भी जल्द पूरा कराने की मांग करते हुए राज्यमंत्री को प्रार्थना-पत्र दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here