डबवाली के नरेश कुमार इन्सां के देहदान पर बीजेपी नेता ने की डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम की तारीफ

Dabwali News
डबवाली के नरेश कुमार इन्सां के देहदान पर बीजेपी नेता ने की डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम की तारीफ

Body Donation: डबवाली (सच कहूँ/गुरसाहिब इन्सां)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में चल रही अमर सेवा मुहिम के तहत ब्लॉक डबवाली से एक और देहदान किया गया। 54 वर्षीय नरेश कुमार इन्सां की देह को केडी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, मथुरा (उ.प्र.) में शोध कार्य हेतु दान किया गया। Dabwali News

देहदानी को श्रद्धांजलि देने के लिए साध संगत, रिश्तेदारों और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार बड़ी संख्या में मौजूद रहे। नरेश कुमार इन्सां की अंतिम इच्छा उनके बेटे दीपांशु इन्सां और बेटी प्रीति इन्सां ने पूरी की। उनके पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एंबुलेंस के माध्यम से श्रद्धा व नारे लगाते हुए डबवाली से रवाना किया गया। इस दौरान बीजेपी नेता देव कुमार शर्मा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा की यह अमर सेवा मुहिम मेडिकल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है, जिससे वे बेहतर चिकित्सक बन सकें। इस अवसर पर प्रेमी सेवक गोबिंद इन्सां, बिंदर इन्सां, वेद कालड़ा, राम इन्सां, पम्मा बजाज, शिला इन्सां, कांटा इन्सां और सिल्की इन्सां सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। Dabwali News