फिजिकल फिटनेस का संदेश देने को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दौड़ाई साइकिलें

Jaipur News

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, सतीश पूनिया व अशोक परनामी ने चलाई साइकिल

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। फिजिकल फिटनेस को बरकरार रखने के लिए साइक्लिंग बेहद जरूरी है, यही संदेश देने के लिए जयपुर की सड़कों पर भाजपा के दिग्गज नेताओं ने हजारों युवाओं के साथ साइक्लिंग की। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, अशोक परनामी व सांसद रामचरण बोहरा ने मारवाड़ी युवा मंच, जयपुर कैपिटल व जयपुर मूमल तथा ज्वेलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित साइक्लोथोन-3.0 में हिस्सा लिया। इन जनप्रतिनिधियों ने गांधी नगर स्थित गांधी सर्किल से आरंभ हुई साइक्लोथॉन को न केवल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया बल्कि खुद भी इसका हिस्सा बने। Jaipur News

रैली में 500 साइकिलिस्ट ने लिया भाग | Jaipur News

कार्यक्रम संयोजक ऋषभ बैराठी ने बताया कि रैली में 500 साइकिलिस्ट ने भाग लिया। इन सभी भाग लेने वालों को मारवाड़ी युवा मंच की ओर टी शर्ट, रिस्ट बैंड, नाश्ता और मेडल प्रदान किए गए। शाखा प्रवक्ता अनुप गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए भारत सरकार की मुहिम फिट इंडिया के लिये मारवाड़ी युवा मंच को केंद्र सरकार ने अधिकृत किया है। Jaipur News

इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए मारवाड़ी युवा मंच की देश भर की 800 शाखाओं ने एक साथ, एक समय और एक ही ड्रेस कोड में 2 लाख से ज़्यादा साइकिलिस्ट के साथ यह भव्य आयोजन किया। इस दौरान ज्वेलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डीपी खंडेलवाल, रामसरण गुप्ता, राष्ट्रीय संविधान समिति के चेयरमैन केदार गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक मेठी, जयपुर कैपिटल अध्यक्ष मनीष खंडेलवाल, जयपुर मूमल अध्यक्ष सपना गुप्ता व राजू मंगोड़ीवाला भी मौजूद रहे। Cycle Rally

साइकिल रैली में हिस्सा लेते हजारों युवा

यह भी पढ़ें:– यातायात पुलिस के खिलाफ ई-रिक्शा चालकों का सांकेतिक चक्काजाम