भाजपाइयों ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कस्बे में निकाली तिरंगा बाइक रैली
- कैराना की गलियों में गूंजे भारत माता की जय के नारे
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कैराना में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने किया। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय इकाई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल चौहान ने किया। Kairana News
तिरंगा रैली कस्बे के प्राचीन सिद्धपीठ बाबा बनखंडी महादेव मंदिर से शुरु होकर चौक बाजार, जोडवां कुआं, निर्मल चौराहा, जामा मस्जिद, मीना बाजार, पट्टोवाला, मोहल्ला गुम्बद, लालकुआं, दरबारकलां, तीतरवाड़ा चुंगी, कांधला तिराहा से होते हुए कलस्यान चौपाल पर आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि राष्ट्रध्वज तिरंगा हर भारतीय के मान-सम्मान व आजादी का प्रतीक है। माँ भारती के वीर सपूतों ने लाखों कुर्बानियां देकर इस गौरव को हासिल किया है। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र सेवा के लिए आगे आने का आह्वान किया है। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ में मुस्तैद रहे। Kairana News
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेत्री मृगांका सिंह के सुपुत्र शिवेंद्र सिंह, कैराना मंडलाध्यक्ष अतुल मित्तल, सोनू बालान, धर्मवीर वाल्मीकि, दामोदर सैनी, डॉक्टर श्रीपाल कश्यप, रोहतास सैनी, सचिन चौहान, शराफत खान, आलोक चौहान, आलोक गर्ग, रजत वर्मा, अमन गर्ग, सतीश कश्यप, कुलदीप सिंघल, मनोज वाल्मीकि, नवीन अग्रवाल, रणबीर कश्यप, यश अग्रवाल, एडवोकेट अरुण प्रकाश राय, शिवचरण कश्यप, गय्यूर अली, शौकीन अंसारी, जीशान, डॉ. ऋषि, सोमपाल, राजीव, जमील आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– किसान देवेन्द्र उर्फ देवी हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग