भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना

Bulandshahr
Bulandshahr भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना

Bulandshahr/स्याना : केन्द्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा की ओर से महासंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत मंगलवार को संगठन की ओर से मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम का आयोजन जिलेभर में किया गया। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को सुना।

स्याना विधानसभा के मंडल स्याना स्थित नवरत्न फार्म हाउस मे भाजपा सांसद डॉक्टर भोला सिंह ने प्रधानमंत्री के वर्चुअल को टेलीविजन पर कार्यकर्ताओ के साथ देखा और सुना। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा उन पार्टियों में से नहीं है जो वातानुकूलित कमरों में बैठ कर अपना दल चलाते हैं।

भाजपा के हर बूथ की पहचान सिर्फ सेवा से होनी चाहिए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने देश भर से चुने गए कुछ चुनिंदा बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया। कहा कि 2047 में जब देश की आजादी के 100 साल हो जाएंगे। भारत तब विकसित होगा, जब गांव विकसित हो जाएंगे। बूथ कार्यकर्ताओं से आंगनबाड़ी के बच्चों का कुपोषण दूर करने और स्कूल छोड़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने को कहा।

कार्यक्रम के बाद डॉक्टर भोला सिंह ने बूथो पर कार्यकर्ताओ के साथ घर घर सम्पर्क किया और लोगो कों समर्थन देने के लिए 9090902024 पर मिस्ड कॉल करने का आग्रह किया । इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष विक्रांत त्यागी , सभासद नीरज त्यागी, संदीप त्यागी, सुधीर अग्ग्रवाल, विजय लोधी , संजय श्रोत्रिय, संजू चौधरी , साकिब चौधरी, दिव्यांश त्यागी, सुरेंद्र जैनवाल, मनोज प्रजापति उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here