हरियाणा में ब्लैक फंगस अधिसूचित रोग घोषित

Black Fungus

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में ब्लैक फंगस को अधिसूचित रोग घोषित किया गया है तथा अब इन मामलों का पता चलने पर डॉक्टरों को सम्बंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को रिपोर्ट देनी होगी ताकि बीमारी की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाए जा सकें। विज ने शनिवार यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि बीमारी के उपचार के लिए पीजीआई अस्पताल रोहतक के वरिष्ठ चिकित्सक प्रदेश में कोरोना का इलाज कर रहे सभी डॉक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे और उन्हें ब्लैक फंगस के इलाज के सम्बंध में जानकारी देंगे।

मजबूत इम्युनिटी वालों को कोई खतरा नहीं

ब्लैक फंगस ऐसे लोगों पर असर डालता है जिनकी बीमारियों से लड़ने की क्षमता यानी इम्युनिटी कमजोर होती है। मजबूत इम्युनिटी वाले लोगों के लिए आम तौर पर ब्लैक फंगस का खास खतरा नहीं होता है।

किन रोगियों को होता है इसका खतरा

  • जिनका शुगर स्तर हमेशा ज्यादा रहता है
  • जिन मरीजों ने कोविड के दौरान ज्यादा स्टेरॉड लिया हो।
  • काफी देर आईसीयू में रहे रोगी
  • ट्रांसप्लांट या कैंसर के रोगी

लक्षण

  • नाक में दर्द हो, खून आए या नाक बंद हो जाए।
  • नाक में सूजन आ जाए।
  • दांत या जबड़े में दर्द हो या गिरने लगें।
  • आंखों के सामने धुंधलापन आए या दर्द हो, बुखार हो।
  • सीने में दर्द
  • बुखार, सिर दर्द, खांसी
  • सांस लेने में दिक्कत
  • खून की उल्टियां होना।

कैसे बचे

  • घर से बाहर जाते वक्त मास्क जरूर पहनें।
  • बगीचे में जाएं तो फुल आस्तीन शर्ट, पैंट व ग्लब्स पहनें
  • ब्लड ग्लूकोज स्तर को जांचते रहें और इसे नियंत्रित रखें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।