सच कहूँ खबर का असर: कैथल बस स्टैंड पर रेन बसेरा के लिए खड़ी बस में कम्बल और गद्दों का किया गया प्रबंध

Kaithal
Kaithal सच कहूँ खबर का असर: कैथल बस स्टैंड पर रेन बसेरा के लिए खड़ी बस में कम्बल और गद्दों का किया गया प्रबंध

कैथल सच कहूँ /कुलदीप नैन । सच कहूँ समाचार पत्र की खबर एक बार फिर असरदार साबित हुई है। कैथल बस स्टैंड पर एक कंडम बस को रैन बसेरे के रूप में तब्दील किया गया है।इस बस में अब रजाई और गद्दे का प्रबंध कर दिया गया है। यह बस, बस स्टैंड परिसर में ऑटो स्टैंड के नजदीक खड़ी है। इससे रात के समय यात्रियों व अन्य जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचने के लिए आश्रय मिलेगा।

बता दे कि कैथल बस स्टैंड पर रेन बसेरा के रूप में खड़ी बस में बेघर लोगों और यात्रियों को ठंड में रात गुज़ारने में आने वाली दिक्कतों को लेकर “सच कहूँ” ने यह मुद्दा प्रमुखता से प्रकाशित किया था। नगर परिषद ने बस तो खड़ी करवा दी थी लेकिन बस में ठंड से बचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी।जिसे लेकर शुक्रवार को सच कहूँ में “ऐसे कैसे कटेगी ठंडी और सर्द राते, रेन बसेरा में न रजाई न गद्दे” शीर्षक के साथ समाचार प्रकाशित हुआ था | जिसके बाद नगर परिषद प्रशासन हरकत में आया और बस स्टैंड पर खड़ी बस में रजाई और गद्दों का इंतजाम किया गया |

रेन बसेरा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से दूर

रेन बसेरा बस में 8 से 10 बिस्तर और कम्बल लगा दिए गए हैं। इस पर रैन बसेरे का बैनर लगाकर बस अड्डा परिसर के अंदर ही खड़ा किया गया है ताकि यदि किसी यात्री को रात को ठहरना हो तो उसे तीन किलोमीटर दूर स्थित रैन बसेरे तक जाने की आवश्यकता न पड़े। इस समय सिरटा रोड पर स्थित महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक केंद्र में नगर परिषद द्वारा तीन मंजिला रैन बसेरे का भवन बनाया है। जिसमें बिस्तर से लेकर कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन यह रैन बसेरा बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से दूर है। इस कारण रात को जरूरत पड़ने पर लोगों को काफी दूर तक जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगो ने कहा शुक्रिया

स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने सच कहूँ द्वारा मुद्दा उठाने की और नगर परिषद द्वारा रेन बसेरा बस में जरूरी इंतजामात करने की प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि समय रहते व्यवस्था होने से कई बेघर और दूर-दराज़ से आने वाले मुसाफ़िरों को ठंड से राहत मिल सकेगी। यात्री राजेश ने कहा, मीडिया ने सही मुद्दा उठाया और प्रशासन ने तुरंत काम किया। अब रात में परेशान नहीं होना पड़ेगा।

कैथल डिपो कार्यकारी संस्थान प्रबन्धक राजवीर ने बताया कि नप निर्देश पर रोडवेज के सहयोग से कंडम बस में अस्थायी रैन बसेरा बनाया है। जरूरतमंद यात्री इसमें विश्राम कर सकेंगे। बस में बिस्तर, कम्बल व अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया गया है।