Sri Ganganagar: बुजुर्ग महिला के ब्लाइंड मर्डर की घटना का पर्दाफाश

Sri Ganganagar News

परिवादी ही निकला घटना का आरोपी

श्रीगंगानगर।  डॉ. अमृता दुहन जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24.07.2025 को पुलिस थाना पुरानी आबादी क्षेत्र में 86 साल की बुजुर्ग महिला की हत्या कर अज्ञात आरोपी मृतक महिला के कानो में पहने झुमके, घर से सोने के जेवरात व नगदी लूट कर ले जाने की घटना का फर्दाफाश कर घटना कारित करने वाले मृतक महिला के पौते को गिरफतार किया गया है। Sri Ganganagar News

दिनांक 24.07.2025 को मनीष चुघ पुत्र रमेश चुघ वार्ड न. 08 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर ने पुलिस थाना पुरानी आबादी पर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 24.07.2025 को मेरे मम्मी पापा करीब 10 बजे काम पर चले गये और 01 बजे मैं मेरे घर से स्कूटरी लेकर काम पर चला गया। घर पर मेरी दादी श्रीमती द्रोपती देवी उम्र 86 साल अकेली थी। मैं करीब 4 बजे 07 जैड में AC रिपेयर कर रहा था तो मेरी माता ने मुझे फोन कर बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर दादी की हत्या कर उसके कानो में पहने झुमके तथा घर से सोने के जेवरात व नगदी लूट कर ले गया वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर पुलिस थाना पुरानी आबादी मे मुकदमा नम्बर 227/25 धारा 103 (1), 309 (6), 332 (ठ) भारतीय न्याय संहिता 2023 का मे दर्ज कर अनुसंधान श्री ज्योति नायक उनि. थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया।

हत्या का आरोपी मृतक बुजुर्ग महिला का पौता गिरफतार

घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉ. अमृता दुहन आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, रघुवीर प्रसाद शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीगंगानगर, रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्वरित अनुसंधान सेल श्रीगंगानगर, विष्णु खत्री उप पुलिस अधीक्षक वृत शहर श्रीगंगानगर ने घटनास्थल का मुआयना किया व पुलिस टीमे गठित कर अज्ञात आरोपी की गिरफतारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। घटनास्थल का एफएसएल, एमओबी तथा डॉग स्कवायड टीमों को बुला कर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। घटना स्थल से तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। Sri Ganganagar News

गठित पुलिस टीमो ने तकनीकी अनुसंधान व मुखबीरों से मिली सुचना के आधार प्रकरण के परिवादी मृतका के आरोपी पौते मनीष चुघ पुत्र रमेश चुघ वार्ड न. 8 पुरानी आबादी श्रीगंगानगर को गिरफतार किया है। आरोपी मनीष चुघ से मृतका द्रोपती के पहनी हुई सोने की बालियों तथा घर से चोरी किये सोने के जेवरात व नगदी के सम्बन्ध मे गहनता से पूछताछ जारी है।

वारदात का कारण मृतका का पोता मनीष चुघ शीघ्घ्र पैसा कमाना चाहता था और इसी लालसा के चलते उसने करीब एक वर्ष पहले एवियेटर एप में आईडी बना कर ऑनलाईन जुआ खेलना शुरू किया। शुरू शुरू में उसे कुछ फायदा हुआ जिससे उसकी लालसा बढ़ गई और उसके बाद धीरे धीरे एक वर्ष में उसे करीब 2 लाख रूपये का नुकसान हो गया। इस नुकसान के चलते आरोपी मनीष चुघ ने अपने मामा व दोस्तो से करीब डेढ लाख रूपये उधार ले लिये तथा मोबाईल एप्पलीकेशन Pay Rupik, Kredit Bee, Money View आदि से भी पिछले तीन महीनों में 60 हजार रूपये ऑनलाईन लोन लिया हुआ था। उधार व लोन चुकाने के लिये आरोपी को रूपयो की जरूरत थी।

ऑनलाईन गेम खेलने से हुए कर्ज को उतारने के लिए दिया घटना को अंजाम

इसके अलावा आरोपी मनीष जब घर पर ऑनलाईन गेम खेलता था तो उसकी दादी उसे डांटती थी तथा काम पर जाने के लिए कहती थी। जिस कारण आरोपी का अक्सर दादी के साथ झगडा होता था। घटना से पहले दिन आरोपी मनीष को दादी मोबाईल नही देखने तथा काम पर जाने के लिए डांट रही थी। उस दिन भी आरोपी को मोबाईल फोन पर ऐवियेटर गेम में करीब 10-15 हजार रूपये का नुकसान हो गया जिस कारण आरोपी डिप्रेशन में था।

इसलिए आरोपी ने अपनी दादी के कानो की बालिया तथा अपनी माता व बहिन के सोने के जेवरात बेच कर कर्जा उतारने के लिए तथा दादी की डांट से परेशान होकर अपनी दादी की हत्या कर उसके कानो की बालिया तथा घर पर रखे सोने के जेवरात तथा 18 हजार नगद रूपये निकाल लिये और हत्या को लूट व मर्डर का रूप देकर पुलिस को गुमराह किया गया।

वारदात का तरीका आरोपी मनीष ने अपनी दादी का तौलिये से गला घोट दिया और उसकी हत्या को लूट व मर्डर का रूप देने के लिए दादी के कानों में पहनी हुई सोने की बालियां, अपनी मां व बहिन के सोने के जेवरात तथा 18 हजार रूपये नगदी लेकर घर का सामान बेड पर बिखेर कर मकान को बाहर से बंद करके अपनी स्कूटी लेकर काम पर चला गया।

विष्णु खत्री आरपीएस, देवेन्द्रसिंह पुनि. थानाधिकारी जवाहरनगर, ज्योति नायक उनि. थानाधिकारी पुरानी आबादी, चरणसिंह कानि, रोहिताश कानि, दीपक कानि, मनीष कानि, सुरेन्द्र कानि, सुमन महिला कानि पुलिस थाना पुरानी आबादी व योगेश हैडकानि, सुशील कानि. सीडीआर सैल कार्यालय हाजा व राजेद्र कानि. जिला विशेष टीम द्वितीय। Sri Ganganagar News