ब्लॉक अमरजीतपुरा ने गांव कोटली में लगाया फ्री मेडिकल चैकअप कैम्प

free medical checkup camp sachkahoon

भावदीन पीएचसी व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने दी सेवाएं

  • 263 मरीजों का हुआ फ्री चैकअप, नि:शुल्क मिली दवाइयां

सच कहूँ/गौरव इन्सां, डिंग। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 138 मानवता भलाई के कार्यों पर चलते हुए शनिवार को गाँव कोटली के नामचर्चा घर में ब्लॉक अमरजीतपूरा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग व साध-संगत द्वारा नि:स्वार्थ मेडिकल कैम्प (Free Medical Checkup Camp) लगाया गया। कैंप की शुरूआत ब्लॉक अमरजीतपुरा ब्लॉक भंगीदास द्वारा पवित्र ग्रन्थ में से बेनती का शब्द लगाकर की गई।

मेडिकल कैम्प में शाह सतनाम जी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल व पीएचसी भावदीन के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। कैंप का आस-पास के गाँवों के 263 मरीजों ने लाभ उठाया। कैंप में मरीजों को चैकअप (Free Medical Checkup Camp)  के अलावा फ्री में दवाइयां भी दी गई। फ्री मेडिकल कैम्प में शाह सतनाम जी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल से डॉ. संदीप भादू, ऑर्थो के स्पेशलिस्ट डॉ. विजय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण, प्यारो साहब, रविन्द्र नर्स व पेरा मेडिकल से राजेश व पीएचसी से डॉ. रेणु बाला, अमन एमपीएचडब्ल्यू, स्टाफ नर्स जसविंदर व एएनएम उर्मिला ने सेवाए दी।

वहीं ब्लॉक अमरजीतपुरा से 45 मैंबर विनोद इन्सां, 15 मैंबर जगदीश, रेशम, ब्लॉक भंगीदास जयचंद, भंगीदास सन्दीप सुचान, रवि प्रकाश, बनता, सनम, गुरप्रीत, रवि, प्रभु, सोहन लाल, बलवन्त, रामकिशन, जयवीर, डॉ. महेंद्र, रतनदीप सुजान, करण मास्टर, शिवदयाल व 45 मैंबर चरनजीत, भंगीदास सोना कोटली, महिंद्र कौर, संतोष, राजरानी, नीलम व अन्य साध-संगत मौजूद रही।

भविष्य में लगते रहने चाहिए ऐसे कैंप: डॉ. बाला

कैंप में सेवाएं देने पहुंची पीएचसी भावदीन से डॉ. रेणु बाला ने कहा कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार मानवता के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसे कैंप लगते रहने चाहिए, ताकि ग्रामीण आंचल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सकें। उन्होंने ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के लिए पूज्य गुरु जी का आभार जताया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।