ब्लॉक दिड़बा ने मानवता भलाई कार्यों में गाड़े झंडे

Welfare Work

दिड़बा मंडी(सच कहूँ/प्रवीन गर्ग)। डेरा सच्चा सौदा सरसा की तरफ से चलाए गए जा रहे 139 मानवता भलाई कार्यों में ब्लॉक दिड़बा की साध-संगत ने पूजनीय गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मानवता और सृष्टि की भलाई के लिए इन कार्यों में पिछले सालों के दौरान बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। 25 मैंबर प्रेम सिंह इन्सां और ब्लॉक भंगीदास करनैल सिंह इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि पूजनीय गुरु जी की पवित्र शिक्षाओं पर चलते ‘अमर सेवा’ के अंतर्गत ब्लॉक दिड़बा की साध-संगत ने पिछले सालों के दौरान अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरी शिक्षा की सुविधाओं के लिए 11 शरीरदान किए हैं। ‘ज्योति दान’ के अंतर्गत 48 जोड़ी आँखें दान हो चुकी हैं। ‘आशियाना’ मुहिम के अंतर्गत 22 जरुरतमंद परिवारों को मकान बनाकर दिए जा चुके हैं, जिनमें बाथरुम, रसोई, बैडरुम आदि शामिल हैं। ‘नई जिंदगी’ मुहिम के अंतर्गत इलाज बिना तरस रहे 61 जरुरतमंद मरीजों के इलाज के लिए लाखों रुपया खर्च करके जिंदगी बचाई जा चुकी है।

सहमति के अंतर्गत ब्लॉक के जिम्मेवारों की तरफ से अपनी सूझ-बूझ के साथ 72 परिवारों के आपसी मन मुटाव के समझौते करवाकर उन्हें दोबारा बसाया गया है जिसके साथ परिवारों का कोर्ट-कचहरियों का खर्चा और समय भी बचा है। ब्लॉक की साध-संगत की तरफ से भीषण गर्मी और दूषित वातावरण के साथ खत्म हो रहे पक्षियों को बचाने के लिए ‘पक्षी उधार’ मुहिम के अंतर्गत पिछले साल के दौरान 1500 सकोरों घरों में अपने की छतों पर रखें और शहर में कई जगहों पर बाँटे गए हैं। जिनमें पक्षियों के लिए पानी के साथ चोगा का भी प्रबंध किया गया। ‘नेचर कम्पेन’ के अंतर्गत पिछले सालों के दौरान साध-संगत की तरफ से वातावरण को शुद्ध करने के लिए लगभग 25000 पौधे लगाए हैं।

‘ट्रू लाईफ’ के अंतर्गत 22 मन्दबुद्धि भटके हुए व्यक्तियों को विभिन्न प्रांतों में जाकर या उनके परिवारों तक सम्पर्क कर उनके परिवारों के साथ मिलाया हैं। साध-संगत द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई सैंटर खोलकर 200 के करीब लड़कियाँ को सिलाई का काम सिखाकर आत्मनिर्भर बनाया गया है। फूड बैंक में से 2000 परिवारों को राशन बाँट चुकी है। कोरोना काल के दौरान कोरोना बीमारी से बचाने के लिए साध-संगत की तरफ से नामचर्चा घर दिड़बा में 13 मेगा कैंप लगवाकर हजारों लोगों को वैक्सीन ही नहीं लगाई, बल्कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया भी है।

‘ट्रयू ब्लॅड पंप’ के अंतर्गत जरुरतमंद मरीजों की जान बचाने के लिए अलग-अलग अस्पतालों और ब्लॅड बैंकों में जाकर सेवादारों द्वारा लगभग 9000 यूनिट खूनदान किया जा चुका है। सैंकड़ों बच्चों को स्टेशनरी और खाने-पीने की चीजें भी बाँटी जा चुकी हैं। सैंकड़ों जरुरतमंद व्यक्तियों को कपड़े भी बाँटे जा चुके हैं। ब्लॉक पंद्रह मैंबर भोला सिंह, मलकीत सिंह, जगराम सिंह, परसराम सिंह, जलौर सिंह और दर्शन सिंह ने बताया कि पूजनीय गुरु जी की पावन रहमत की बदौलत ब्लॉक की साध-संगत की तरफ से मानवता भलाई के काम किए गए हैं और साध-संगत आगे भी बढ़-चढ़कर करती रहेगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।