ग्राम हिंगवाड़ा में बजा राम नाम का डंका

Naamcharcha

बुलन्दशहर/बीबीनगर (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के रहमोकर्म से ग्राम हिंगवाड़ा में प्रेमी महिपाल इन्सां के आवास पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा (Naamcharcha) का आयोजन किया गया। नामचर्चा का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सेवक कपिल देव इन्सां ने पवित्र नारा बोलकर किया। मूशलाधार बारिश भी सतगुरु के प्यारों को रोकने में रही विफल भारी संख्या पहुँची साध संगत।

कविराजों द्वारा की गयी भजन बंदगी ने झूमने को किया विवश। पवित्र गुरु ग्रंथ से गुरुवाणी प्रेमी सुरेश चन्द इन्सां द्वारा पढ़कर सुनाई गयी। नामचर्चा (Naamcharcha) में-गजेसिंह इन्सां, जयवीर इन्सां, राजवीर इन्सां, निरंजन इन्सां, स्वर्णपाल इन्सां, शिवचरन इन्सां, सुभाष इन्सां, चतरसिंह इन्सां, आनंद स्वरूप इन्सां, प्रकाश इन्सां, तेजपाल इन्सां, रामसिंह इन्सां, बुधप्रकाश इन्सां, मोनू इन्सां, सौरव देव इन्सां, सचिन देव इन्सां, महेन्द्र सिंह इन्सां, त्रिलोक चन्द इन्सां, संतराम इन्सां, टुक्की इन्सां, प्रमोद इन्सां, जीत इन्सां, सहित साध संगत उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें:– Hair Fall: कितने भी खराब बालों का झड़ना रोक कर, उगाये नए बाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here