उकलाना ब्लॉक की साध-संगत द्वारा धूमधाम से मनाया गया मई माह का पावन सत्संग भंडारा

Naamcharcha

आके सत्संग में विचार कर ले, मानस जन्म का उद्धार कर ले

  • 28 वें मानवता भलाई कार्य के तहत 7 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन ‌वितरित किया गया –
  • पक्षियों के पानी व्यवस्था के लिए 50 सकोरे किए गए वितरित –

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। उकलाना ब्लॉक की साध -संगत द्वारा मई माह का पावन सत्संग भंडारा ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन कर धूमधाम से मनाया गया। नामचर्चा का आयोजन पुरानी अनाज मंडी उकलाना स्थित शैड के नीचे किया गया। आसपास के गांव से भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत कर मनुष्य जन्म का लाभ उठाया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इंसा ने पवित्र नारा धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा लगा कर की। कविराज भाइयों ने पवित्र ग्रंथों में से शब्द आके सत्संग में विचार कर ले, मानस जन्म का उद्धार कर ले। गुरु के प्रेम में मारों का हाल क्या होगा, नजर न आए चाँद तारों का हाल क्या होगा।

यह भी पढ़ें:– राजस्थान के सियासी दिग्गजों ने गुरु जी की मुहिम पर दिया बड़ा बयान

Naamcharcha

सतगुरु नाल प्यार मन नूं ढुलावीं ना, ओखा है प्रेम रस्ता, देखि घबरावीं ना। हाल की हुँदा जिंदगी दा जे सतगुरु प्यारा न मिलदा। ओ बाबू तेरा जोबन करै है कमाल, ओ सुन ले छोटे नम्बरदार, पवित्र शब्दों द्वारा गुरुयश का गुणगान किया। मास्टर धर्मबीर इंसा ने सच्ची-शिक्षा में से सतगुरु के पवित्र अनमोल वचन पढ़कर सुनाए। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए 157 मानवता भलाई के कार्य करने का समूह साध-संगत द्वारा हाथ उठाकर प्रण किया। नामचर्चा के दौरान 37 वें मानवता भलाई कार्य के तहत पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए साध-संगत में 50 सकोरे वितरित किए गए। 28 वें मानवता भलाई कार्य के तहत 7 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन भी वितरित किया गया।

Naamcharcha

गौरतलब है कि साध-संगत 1 दिन का उपवास रख कर जरूरतमंदों के लिए फूड बैंक में से राशन का प्रबंध करती आ रही है। इस अवसर पर ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इंसा व 85 मेंबर बहन ने सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आईटी विंग के सेवादार रमन इंसा ने सोशल मीडिया से संबंधित जानकारी साध-संगत में सांझा की। इस अवसर पर 25 मेंबर सुरेंद्र खुराना इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां, 85 मेंबर कृष्ण इन्सां, 85 मेंबर बलबीर इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां, डॉ दलीप इन्सां, सुरेश इन्सां, मास्टर सहीराम इन्सां, राममेहर इंसा, बहन सरोज इन्सां, सूबे सिंह इन्सां, सतीश इंसा, रामपाल इंसा, शंकरलाल इन्सां, सांगवान इन्सां, शाह-सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स की जिम्मेदार बहनें व भाई व समस्त साध-संगत मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here