शिविर में 48 यूनिट रक्त संग्रहित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर लियो क्लब हनुमानगढ़ की ओर से टाउन की अग्रवाल धर्मशाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास आयोग जयपुर के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) पवन गोदारा की ओर से किया गया। इस मौके पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर रोशन सेठी, अंजना जैन, आलोक अग्रवाल, लियो क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट दीपक दुआ, पूर्व पार्षद देवेन्द्र पारीक अतिथियों के रूप में मौजूद रहे। अतिथियों ने रक्त को सबसे बड़ा दान बताते हुए युवाओं को जरूरतमंद की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह भी पढ़ें:– पानीपत: 5 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

लियो क्लब हनुमानगढ़ के अध्यक्ष राहुल मांडण ने बताया कि शिविर में राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम ने डॉ. मनीषा कत्याल के नेतृत्व में रक्त संग्रह किया। शिविर में कुल 48 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस मौके पर लियो क्लब सचिव यश गर्ग कोषाध्यक्ष द्रोण जांगिड़, प्रोजेक्ट चेयरमैन मंयक सिंगला, सौरभ शर्मा, राजवीर सुथार, निशांत सैनी, दीपेन्द्र दादरवाल, योगेश सुथार, अश्वनी गर्ग, आर्यन बंसल आदि मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।