रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं – जैन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं - जैन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में हरियाणा बैरागी सभा के तत्वाधान में सोनीपत बंदा वीर बैरागी धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया। इसमें शहीदों को याद किया ओर रक्तदान शहीद विनय नरवाल को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर जीवन में अनेक बार रक्तदान करना चाहिए। व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान अनेक व्यक्तियों के जीवन का आधार बनता है। शिविर का शुभारंभ मेयर राजीव जैन ने किया। साई इंस्टिट्यूट नर्सिंग छात्रा निशु ने पहली बार रक्तदान करके कैंप में पहली रक्तदाता वीर बनकर कैंप की शुरुवात की। Kharkhoda News

कैंप में महिलाओं ने भी रक्तदान करके महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया। रेड क्रॉस बल्ड बैंक, मां भारती रक्तवाहिनी व साई इंस्टीट्यूट सहयोगी संस्था रही।इस अवसर पर अमित बैरागी, सुभाष बैरागी, विनोद बैरागी, बैरागी धर्मशाला के प्रधान अंग्रेज स्वामी, सोनीपत बैरागी सभा के प्रधान रोशन लाल बैरागी, मास्टर जगबीर वैष्णव, योगराज स्वामी, पवन स्वामी, महेंद्र स्वामी, जयकरण स्वामी, आजाद स्वामी, बलवान स्वामी, राजबीर डगर, अनिल स्वामी, डॉक्टर महेंद्र, धर्मराज स्वामी, रजनीश स्वामी, बुधराम बैरागी, दिनेश स्वामी, गरीब कल्याण संस्था, विनोद बैरागी, उपस्थित रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष की धर्मपत्नी की सोने की चैन तोड़कर स्नेचर फरार