पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम ने 66 यूनिट रक्त किया एकत्रित
डिंग(सच कहूँ/गौरव सोनी कोटली)। ब्लाक अमरजीतपुरा द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर चलते हुए गाँव कोटली के नामचर्चा घर में थैलेसीमिया मरीजों के लिए खून दान कैम्प लगाया। कैंप में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्टिपल स्थिति पूज्य बापू मग्घर सिंह इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम ने 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया। ब्लड बैंक से पहुंचे डॉ. संदीप भादू ने बताया कि इस कैंप में हमारा लक्ष्य 40 यूनिट एकत्रित करने का था लेकिन साध-संगत के उत्साह को देखते हुए 66 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

इस दौरान डॉक्टर की टीम ने ब्लॉक अमरजीतपुरा की साध-संगत का का तहदिल से धन्यवाद किया। टीम में गगन, जनक, विंनोद, सूबे सिंह, रवि, नरेश, आशा कौर, गगनदीप कौर व पीआरओ रजिंदर सिंह व संदीप कुमार शामिल थे। रक्तदान के उपरांत डॉक्टर की टीम ने ब्लॉक जिम्मेवारों को सम्मानित किया। ब्लॉक भंगीदास जय चन्द इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा मानवता भलाई के 138 कार्य चलाए जा रहे हैं जिस पर साध-संगत लगातार आगे बढ़ रही है।
सच्ची शिक्षा के विजेता पाठकों को दिये ईनाम
15 मेम्बर सुखविंदर सिंह इन्सां ने बताया कि नामचर्चा घर में सच्ची शिक्षा मासिक पत्रिका के 30 विजेता पाठकों को इनाम भी वितरित किये गए। इस मौके पर 45 मेंबर विंनोद इन्सां, 15 मेम्बर सुशील इन्सां, सुखविंदर, चन्दर, विपिन, हरमीत, चांद राम, रेशम व ग्रीन एस मेंबर कर्ण भंगीदास चूनी लाल सन्दीप , रतनदीप, बलवन्त दीपक, बहनो में 45मेम्बर चरणजीत इन्सां, भंगीदास सुरजीत कौर, अमनदीप, मोना, सुटन, नीलम, प्रकाश कौर सहित अन्य साध-संगत मौजूद थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















