शहर का युवा ठान ली तो रक्त से नहीं जाएगी किसी की जान… पार्षद नांगरू

Panipat News
85 यूनिट रक्तदान कर शहर के युवाओं कह रहा अहम योगदान... नवीन मुंजाल

85 यूनिट रक्तदान कर शहर के युवाओं कह रहा अहम योगदान… नवीन मुंजाल

पानीपत (सच कहूँ/सन्नी कथूरिया)। शहर के अगर नौजवान युवा ही रक्तदान कैंप लगाकर लोगों को जागरूक करने लग जाए तो शहर में रक्त की कमी कभी हो ही नहीं सकती। ऐसा ही बीड़ा उठाकर युवाओं की एक सोसाइटी लगातार मेडिकल कैंप लगाकर जरूरतमंद लोगों का इलाज कर रही है वही रक्तदान कैंप लगाकर शहर के युवाओं को रक्त दान करने के लिए प्रेरित भी कर रही है। रविवार को आदर्श एक विश्वास वेलफेयर सोसाइटी के युवाओं ने किशनपुरा स्थित सदानंद बाल विद्या मंदिर सी. सै. स्कूल में रक्तदान कैंप लगाकर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के इलाज लिए 85 युवाओं ने रक्तदान कर अपना अहम योगदान दिया। Panipat News

रक्तदान शिविर में कांग्रेसी नेता संजय अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के नेता पार्षद लोकेश नागंरु, पूर्व पार्षद सुरेंद्र गर्ग ने शिरकत की।संजय अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान रक्तदान करने से हम ऐसे लोगों की जान बचाते हैं जिन्हें हम जानते तक नहीं। जीते जी रक्तदान और करने के बाद आंखें दान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता।इस अवसर पर तरुण खुराना, मेहुल जैन, आशु दुआ, मोनी मेहता, प्रवीन शर्मा, स्कूल प्रिंसिपल सुधा रानी गौरव तागडा, अंकित शर्मा, प्रदीप कुमार, राकेश राजपूत, अजय दुबे, अनिल चराया, अशोक कनोजिया, जतिन अरोड़ा मुख्यरूप से उपस्थित रहे।

पार्षद लोकेश नागंरु ने कहा कि अगर शहर के युवा ठान ले की हमने हर 3 महीने बाद रक्तदान करना है तो शहर में कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी और किसी की भी रक्त की कमी के कारण जान नहीं जा सकेगी। इसीलिए हम सभी को साल में तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। Panipat News

समिति के प्रधान नवीन मुंजाल ने बताया कि यह उनकी समिति का चौथा रक्तदान कैंप है इसके साथ-साथ समिति की ओर से हर महीने मेडिकल कैंप लगाकर फ्री में ब्याज की जाती है और दवाइयां दी जाती है। उन्होंने बताया कि आज इस शिविर में सोसायटी के साथ चार्ली ग्रुप एवं एचडीएफ़सी बैंक संस्थाओं का भी विशेष सहयोग से रहा। Panipat News

यह भी पढ़ें:– लिटल एंजल्स स्कूल में नि:शुल्क दन्त व केश जांच शिविर का आयोजन