Blood Donation Camp: नाथुसरी चौपटा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Sirsa News
Sirsa News: नाथुसरी चौपटा में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष जसविंद्र मीनू बेनीवाल बतौर मुख्यातिथि पहुंचे

  • कप्तान मीनू बेनीवाल टीम और वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर ने लगाया रक्तदान शिविर | Sirsa News
  • मनोहर लाल ने आदर्शवादी एवं सिद्धांतवादी सियासत में एक मिसाल कायम की: मीनू बैनीवाल

सिरसा (सच कहूँ न्यूज़)। Nathusari Chopta News: चौपटा के शिव मंदिर धर्मशाला में सोमवार को भारत सरकार में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कप्तान मीनू बैनीवाल की टीम द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया गया। रक्तदान शिविर का शुभांरभ हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने किया। Sirsa News

रक्तदान शिविर में वरदान चैरिटेबल ब्लड सेंटर की टीम ने 217 यूनिट रक्त एकत्रित किया। रक्तदान शिविर में ऐलनाबाद हलका के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, पत्रकार सहित गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर का शुभांरभ करते हुए हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने आदर्शवादी एवं सिद्धांतवादी सियासत में एक मिसाल कायम की है। साढ़े 9 वर्षों तक हरियाणा का मुख्यमंत्री रहते हुए प्रत्येक वर्ग को राहत दी, सुशासन की स्थापना की और विकास को रफ्तार दी है। ऐसे में उन जैसे नेताओं के जन्मदिवस पर हम रक्तदान जैसे प्रकल्पों के जरिए समाज में अपना योगदान दें तथा उनके मार्गदर्शन में प्रदेश व देश हित में कार्य करें। Sirsa News

अध्यक्ष कप्तान मीनू बैनीवाल ने कहा कि सद्भावना दिवस के रूप में केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का जन्मदिन प्रदेशभर में मनाया जा रहा है। क्योंकि उन्होंने राजनीति में आदर्श स्थापित किया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में सीएम रहते हुए हरियाणा में बिना पर्ची – बिना खर्ची नौकरियां देने की शुरूआत की, जो मिसाल आज भी कायम इस सरकार में हैं। यही नहीं मनोहर लाल की नीतियों का दूसरे राज्यों ने किया अनुसरण।

कप्तान ने कहा सीएम नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल की नीतियों को आगे बढ़ाया है। राजनीति से ऊपर उठकर जननेता के रूप में बनी मनोहर काल की पहचान बनी। इस रक्तदान शिविर में विशेष सहयोग नेशनल सोशल आर्गेनाइजेशन सिरसा शाखा का रहा है। Sirsa News

इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बेनीवाल, नाथूसरी कलां के सरपंच प्रतिनिधि जगतपाल कासनियां, रामभगत श्योराण, पंचायत समिति के उपचेयरमैन मांगेराम पूनिया, बलराम कासनियां, डा. विक्रम सिंह ढिल्लों, राज ढुकडा़, राजेश, कुलदीप राजा जान्दू, राजपाल कासनियां, नरेंद्र कासनियां व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Blood Donation Camp: केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन पर जगाधरी विधानसभा में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर,113 युनिट रक्त इकट्ठा हुआ – पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर