सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आमजनः विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण

Karnal News
Karnal News: सेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें आमजनः विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण

घरौंडा की मंडी मनीराम और बरसत में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

करनाल (सच कहूँ न्यूज़)। Blood Donation Camp: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में सेवा पखवाड़े के तहत रोटरी क्लब की ओर से जिया फाउंडेशन के सहयोग से घरौंडा की मंडी मनीराम में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 63 लोगों ने रक्तदान किया। दूसरा शिविर बरसत के संजीवनी अस्पताल में आयोजित किया गया जिसमें 65 लोगों ने रक्तदान किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने दोनों शिविरों में रक्तदान करने वालों को बैज लगाए और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सेवा के कार्यों में हमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। Karnal News

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि सेवा पखवाड़े का मुख्य उद्देश्य समाज में सेवा भावना को बढ़ाना है। पखवाड़े के दौरान देश भर में सेवा कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घ आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि आज देश उनके नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी निभानी है। परिवार के साथ-साथ समाज व राष्ट्र हित की चिंता करनी है।

स्वदेशी वस्तुओं का करें उपयोग | Karnal News

विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। भारत ने आतंकवाद की घटनाओं को पिछले दिनों मुंह तोड़ जवाब दिया है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग जरूरी है। प्रधानमंत्री भी इस बारे में लोगों से आह्वान कर चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों को मदद देने की जिम्मेदारी सरकार के साथ-साथ समाज की भी है। समाज सेवा के कार्यों से समाज में एक वातावरण बनता है जिससे लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति से जुडक़र आगे बढ़ने से आत्मविश्वास और मजबूत होगा। लोगों से अपील की कि विरासत को संजोते हुए नेक कमाई का कुछ अंश समाज सेवा के कार्यों पर लगाएं।

युवाओं में परिश्रम का भाव होना अत्यंत जरूरी

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विकास हमारी जरूरत है। उनका प्रयास है कि विकास के साथ-साथ खुशहाली बढ़े। इसके लिए अच्छा माहौल और युवाओं में परिश्रम का भाव होना अत्यंत जरूरी है। शार्ट कट तरक्की का रास्ता नहीं हो सकता। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रगति के लिए मेडिकल यूनिवर्सिटी, एनसीसी अकादमी जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स की नींव रखी जा चुकी है। बीस साल बाद यह हलका विकास के मामले में अग्रणी क्षेत्रों में शामिल हो जाएगा। कंबोपुरा में 18 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा।

उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाए और उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। घरौंडा के शिविर में रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत की टीम ने और बरसत में विर्क ब्लड बैंड करनाल की टीम ने रक्त एकत्र किया। बरसत में शिविर को सफल बनाने में सहयोग फाउंडेशन का भी योगदान रहा।

इस मौके पर एसडीएम राजेश सोनी, रोटरी क्लब के प्रधान एचएल चुघ, विशिष्ट अतिथि अनिल गर्ग, सांवली बैनर्जी, सुशील जैन, डा. दीपक, शिवम कुकरेजा, अजय प्रताप, भाजपा के मंडल अधिक रोहित भंडारी, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार पालीवाल आदि मौजूद रहे। Karnal News