खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: भारत विकास परिषद वीर सावरकर शाखा ने रविवार को जीवीएम स्कूल गढ़ी केसरी में रक्तदान शिविर लगाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष मंजू शर्मा ने की। शिविर की शुरुआत भारत माता के चित्र के सामने दीप जलाकर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में हलका विधायक देवेंद्र कादयान मौजूद रहे। शिविर में भारत विकास परिषद के जिला संयोजक योगेश जैन और पूर्व क्षेत्रीय मंत्री प्रवीण सिंघल भी शामिल हुए। प्रवीण सिंघल ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News
शिविर में 65 लोगों की रक्त जांच हुई। इनमें से 55 लोगों ने रक्तदान किया। विधायक कादयान ने रक्तदाताओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी जरूरतमंद को जीवन का दूसरा मौका देता है। शिविर में शाखा संरक्षक डॉ. जोगिंदर शर्मा, मोहन शर्मा, भारत भूषण भूटानी, सचिन प्रीतम लाल आहूजा, कोषाध्यक्ष पूनम सिंघल, अनु मित्तल, सुबोध कुमार, जितेंद्र गौहरी, विजयपाल शर्मा, नोबेल त्यागी, प्रितपाल सिंह और आरुषि खन्ना सहित कई सदस्य मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– तेज गति से चल रहा अंडरब्रिज कार्य, सवा आठ करोड़ रुपए की आएगी लागत