पीजीआई में सिर्फ दो मिनट में मिलेगी ब्लड गैस रिपोर्ट

Rohtak PGI sachkahoon

रोहतक। पीजीआई (PGI) में उपचार करवाने पहुंचने वाले मरीजों की ब्लड गैस रिपोर्ट मिलने में अब सिर्फ दो मिनट का वक्त ही लगेगा। दिल्ली एम्स की तर्ज पर अब रोहतक पीजीआइ में भी एबीजीए (आर्टेरियल ब्लड गैस टेस्ट) मशीन लाई गई है। जो आइसीयू में भर्ती गंभीर रोगियों के लिए राहत पहुंचाने का कार्य करेगी। पीजीआई ने फिलहाल पांच मशीनें खरीदी हैं। ट्रामा सेंटर, लाला श्यामलाल बिल्डिंग, इमरजेंसी भवन, निकू व माडलर आइसीयू में लगाई जा चुकी हैं। वेंटिलेटर वाले मरीजों के उपचार के दौरान यह मशीन बड़ी कारगर साबित हो रही है, क्योंकि चिकित्सकों को मरीज स्थिति तुंरत पता लग रही है।

गौरतलब है कि शरीर में रक्त कोशिकाएं आक्सीजन और कार्बन डाइआक्साइड का परिवहन करती हैं। ये काम फेफड़ों के द्वारा होता है। ब्लड गैस टेस्ट में पता लगता है कि फेफड़े खून में आक्सीजन को कितनी मात्रा में सप्लाई दे रहे हैं और कार्बन डाइआक्साइड की कितनी मात्रा को हटा रहे हैं। चिकित्सक इससे जान पाते हैं कि मरीजों को वेंटिलेटर की कितनी आवश्यकता है। एबीजीए मशीन से कैल्शियम, मैग्निशियम, सोडियम, पोटेशियम, फास्फेटस सहित दस प्रकार के ब्लड टेस्ट होते हैं। इस टेस्ट से पता चला है कि शरीर में कितना एसिड इकट्ठा हो गया है और उसे तुरंत डायलिसिस की जरूरत है या नहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।