बारां (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बारां जिले के शाहाबाद उपखंड क्षेत्र में केलवाड़ा थाना क्षेत्र के ढिकवानी गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसके चलते एक जने की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ओम प्रकाश 35 वर्ष जो की हलवाई का काम करता था। हलवाई का काम करके कल रात अपने घर लौट कर आ रहा था कि रास्ते में लगभग आधा दर्जन लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से ओमप्रकाश बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर बचाव के लिए पहुंचे लेकिन आरोपियों ने परिजनों के साथ भी मारपीट कर दी जिसमें चार लोग घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है। थाना अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य लोगों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक का आज पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















