Sonipat News: सोनीपत में खूनी होली! भाजपा नेता गोली मारकर हत्या

Chatra News
युवक की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग

Sonipat BJP Leader Murder Case: सोनीपत। रंगों भरा और खुशियों का त्यौहार होली हरियाणा के सोनीपत जिले में भाजपा नेता के लिए भारी पड़ा। जिले के गांव जवाहरा में होली के दिन भाजपा नेता और मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की जमीनी विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पड़ोसी के साथ पुराना जमीनी विवाद था जिसके चलते पड़ोसी ने उन्हें गोली मारी। Sonipat News

जमीनी विवाद बना कारण | Sonipat News

पुलिस सूत्रों की मानें तो हत्या का कारण एक पुरानी रंजिश थी, जिसमें पड़ोसी से जमीन को लेकर आपसी मतभेद थे। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपी घटना के बाद से फरार है। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत व तनाव का माहौल है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनीपत पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जवाहरा गांव में गोली चलने की सूचना मिली थी। सुरेंद्र नामक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। Sonipat News

होलिका दहन पर एक मरा, दो पक्षों में मारपीट