BMC Notice to Mithun Chakraborty: मुंबई। मुंबई के मलाड क्षेत्र स्थित एरंगल गांव में अवैध निर्माण को लेकर बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की पी-नॉर्थ वार्ड ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस 10 मई को जारी किया गया, जिसमें मुंबई महानगरपालिका अधिनियम की विभिन्न धाराओं का हवाला देते हुए अनाधिकृत निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई है। Mithun Chakraborty News
बीएमसी के अनुसार, बिना विधिवत अनुमति के ग्राउंड-प्लस-मेजनाइन फ्लोर वाले दो ढांचे, एक ग्राउंड फ्लोर का निर्माण तथा तीन अस्थायी इकाइयाँ बनाई गई हैं। इन निर्माणों में ईंटों, लकड़ी की पट्टियों, कांच की दीवारों तथा एसी शीट्स की छतों का प्रयोग किया गया है, जो नगर नियमों के प्रतिकूल है। निगम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित समय में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो धारा 475(ए) के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही तथा ढांचा गिराने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
मिथुन चक्रवर्ती की प्रतिक्रिया | Mithun Chakraborty News
नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “मैंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है। नगर निगम ने कई लोगों को नोटिस भेजे हैं और हम अपना पक्ष स्पष्ट रूप से रख रहे हैं।” वहीं सामाजिक कार्यकर्ता नदीम शेख ने निगम की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि हाल ही में 24 अवैध ढांचे तोड़े गए हैं, तो मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? इस पर बीएमसी का कहना है कि मई के अंत तक एरंगल सहित आस-पास के क्षेत्रों में कुल 101 अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाएगा।
यह पहला अवसर नहीं है जब मिथुन चक्रवर्ती को इस प्रकार का नोटिस मिला हो। इससे पूर्व भी वर्ष 2011 में बीएमसी द्वारा उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही की गई थी। गौरतलब है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के पास मुंबई, कोलकाता तथा ऊटी जैसे शहरों में कई भव्य आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियाँ हैं। वर्तमान में मुंबई में बीएमसी द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कई ढांचों को ध्वस्त किया जा चुका है। Mithun Chakraborty News
Hyderabad Accident: हैदराबाद में त्राहिमाम-त्राहिमाम,भीषण आग में जिंदा जले 17 लोग