कोतवाली की सीमा निर्धारण के बोर्ड किये स्थापित

Kairana News
Kairana News: कोतवाली की सीमा निर्धारण के बोर्ड किये स्थापित

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एडीजी मेरठ के निर्देश पर क्षेत्र में कोतवाली की सीमा निर्धारण को इंगित करते हुए बोर्ड स्थापित किये गए। गुरुवार को कोतवाली कैराना क्षेत्र की सीमाओं के निर्धारण के बोर्ड स्थापित किये जाने का कार्य किया गया। आपराधिक घटनाओं के दौरान पुलिस अकसर सीमा विवाद में उलझती रहती है। इस तरह की परिस्थितियों से बचने एवं क्षेत्रीय लोगो को थाने की सीमा से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने के लिए बोर्ड स्थापित कराए गए है। एडीजी मेरठ भानु भास्कर एवं डीआईजी सहारनपुर अभिषेक सिंह के निर्देश पर बोर्ड स्थापित किये जाने का कार्य किया गया है। यह बोर्ड क्षेत्र में स्थित गांव पठेड़, मन्नामाजरा, तीतरवाड़ा, ऊँचागांव आदि में कोतवाली की सीमाओं पर स्थापित किये गए है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– New Scrap Policy: खबर काम की, 15 साल में कबाड़ नहीं होगा वाहन, सरकार बदल रही है नियम