Abyan migrant deaths: अदन। यमन के अबयान प्रांत के तट पर एक दर्दनाक समुद्री हादसे में प्रवासी यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें अब तक 68 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 74 अन्य अब भी लापता हैं। घटना के बाद से बचाव अभियान युद्धस्तर पर जारी है। यह हादसा शनिवार देर रात लगभग 11 बजे हुआ, जब 154 इथियोपियाई प्रवासियों को लेकर जा रही एक नाव अबयान प्रांत के तटीय क्षेत्र में तेज हवाओं और उफनते समुद्र के बीच पलट गई। नाव अवैध रूप से तस्करी के माध्यम से यमन की सीमा में दाखिल हो रही थी। Yemen boat accident
12 लोग बचाए गए, हालत गंभीर
अबयान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अब्दुल कादर बजमिल के अनुसार, रविवार सुबह तक 68 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 12 लोगों को जीवित बचा लिया गया, जिन्हें गंभीर थकावट और समुद्र में लंबे समय तक रहने के कारण शकरा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, बचे हुए लोग बेहद नाजुक स्थिति में हैं।
अधिकारियों ने बताया कि शव विभिन्न तटीय इलाकों में फैले हुए पाए गए, जिससे राहत कार्य को और भी विस्तृत क्षेत्र में चलाना पड़ा। स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर जिंजीबार क्षेत्र में सामूहिक अंतिम संस्कार की व्यवस्था शुरू कर दी है। इस नाव में सवार सभी लोग इथियोपियाई नागरिक थे, जो बेहतर जीवन की तलाश में यमन के रास्ते खाड़ी देशों की ओर जा रहे थे। यह हादसा फिर एक बार दर्शाता है कि अफ्रीका से एशिया की ओर हो रहा अनियमित प्रवास किस कदर खतरनाक होता जा रहा है।
अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग | Yemen boat accident
स्थानीय यमनी अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आग्रह किया है कि वे अनियमित प्रवास के मूल कारणों को दूर करने के लिए ठोस प्रयास करें और समुद्री निगरानी और सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाएं ताकि ऐसे जानलेवा हादसे दोहराए न जाएं। अबयान सुरक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “यह त्रासदी क्षेत्रीय समन्वय और वैश्विक हस्तक्षेप की मांग करती है। जब तक प्रवास की सामाजिक-आर्थिक जड़ें समाप्त नहीं की जाएंगी, तब तक इस तरह की घटनाएँ होती रहेंगी।”
अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) और कई अन्य मानवीय संस्थाएं सक्रिय हो गई हैं और उन्होंने बचाव और राहत कार्यों में सहयोग देना शुरू कर दिया है। मौसम अब भी खराब बना हुआ है, और समुद्री अधिकारी लहरों की ऊँचाई व तेज हवाओं को लेकर चेतावनी जारी कर चुके हैं, जिससे खोज और बचाव अभियान में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। Yemen boat accident