
Israel-Hamas War: गाजा पट्टी (एजेंसी)। फिलीस्तीन के गाजा पट्टी पर पिछले दो दिनों में इजरायली हवाई हमलों में कम से कम 89 लोग मारे गए हैं और 205 अन्य घायल हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा, ‘पिछले 48 घंटों में इजरायली कब्जे वाले बलों ने गाजा पट्टी में पांच परिवारों की हत्याएं की हैं। जिसमें 89 लोगों की मौत हुई और 205 घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं राफा के पास हमास सुरंग में 6 बंधकों की लाश मिली है, जिसमें अमेरिकी नागरिक हर्ष गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल हैं. खबर की पुष्टि होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भड़क गए हैं, उन्होंने हमास को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘हमास को अपने अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा 40,691 तक पहुंच गया है, जबकि पिछले साल सात अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर ताबड़ तोड़ हमला किया था। हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से अधिक अन्य को बंधक बना लिया गया। गाजा पट्टी पर इजरायल के जवाबी हमला शुरू होने के बाद से मरने वालों का आंकड़ा 40 हजार से अधिक पहुंच गया और 94,000 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि हमास के हमले के बाद जवाबी हमलों में इजराइल रक्षा बलों ने गाजा पट्टी में आॅपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया। इजराइल ने गाजा पट्टी के घिरे हुए इलाके में पानी, बिजली, ईंधन, भोजन और दवाओं की आपूर्ति में कटौती करते हुए, इलाके की पूरी तरह से नाकाबंदी की घोषणा की थी। Israel-Hamas War














