जरनैल सिंह इन्सां की मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए दान

Body Donate

गांव कोटफत्ता का हुआ 6वां शरीरदान | Body Donate

बठिंडा/कोटफत्ता(सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की पवित्र प्रेरणाओं के अंतर्गत ब्लाक रामां-नसीबपुरा अधीन आते गांव कोटफत्ता के एक डेरा श्रद्धालु के मरणोंपरांत उसकी तरफ से किए गए प्रण को पूरा करते उसके पारिवारिक सदस्यों ने मृत देह (Body Donate) को मैडीकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव कोटफत्ता निवासी जरनैल सिंह इन्सां बीते दिनों अपनी स्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक चरणों में जा बिराजे।

उनके मरणोंपरांत उसके पारिवारिक सदस्यों बूटा सिंह इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां व समूह परिवार ने उनकी मृत देह को मैडीकल रिसर्च के लिए आदेश मैडीकल कॉलेज और अस्पताल भुच्चो मंडी जिला बठिंडा को दान कर दिया। ‘जरनैल सिंह इन्सां अमर रहे’ के नारों के साथ रिश्तेदारों, पारिवारिक सदस्यों, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों, ब्लॉक की साध संगत व क्षेत्रीय निवासियों ने मृत देह को फूलों के साथ सजी एम्ंबूलैस के द्वारा उनके निवास स्थान से कोटफत्ता मंडी के सरकारी स्कूल तक काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी।

इस मौके ब्लॉक के जिम्मेदार, 25 मैंबर भोला सिंह इन्सां, 15 मैंबर गुरचरन सिंह इन्सां, मलकीत सिंह इन्सां, कोटशमीर, गुरप्रीत सिंह इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राज कुमार इन्सां, नच्छतर सिंह इन्सां, नसीबुपरा गांव के सरपंच राज कुमार, नाजर सिंह इन्सां, रिसतेदार व अन्य साध-संगत उपस्थित थी।

साध-संगत ने नम आंखों से जरनैल सिंह इन्सां को दी अंतिम विदाई | Body Donate

जब जरनैल सिंह इन्सां की मृत देह का संस्कार करने की बजाय मृत देह मैडीकल रिसर्च के लिए रवाना की जा रही थी तो गांव के लोग काफिला देख कर प्रभावित हो रहे थे और डेरा सच्चा सौदा की ओर से चलाए जा रहे ऐसे मानवता भलाई कामों की काफी प्रशंसा कर रहे थे।

शरीरदान करना आज समय की मुख्य जरूरत : इकबाल सिंह ढिल्लों

समाजसेवी इकबाल सिंह ढिल्लों ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से चलाए जा रहे मानवता भलाई कामों की प्रशंसा करते कहा कि ऐसे कार्य आज समय की मुख्य जरूरत हैं और धन्य हैं ऐसे परिवार जो अपने मुर्शिद की ओर से दी प्रेरणा पर रूढ़िवादी सोच छोड़ कर शरीरदान जैसे महान कार्य कर रहे हैं।