इंसानियत- भगतराम इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान

Body Donation
Body Donation: भगतराम इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान

डेरा सच्चा सौदा से दधीचि और दुनिया में कहाँ  मिलते हैं जो शरीर तक दान करते हैं

  • लेकर कुछ क्या जाना ये शरीर भी दान है
  • बेटियों ने दिया भगत राम इंसा की अर्थी को कन्धा
  • मेडिकल रिसर्च के लिए बहुत बड़ी देन – पूर्व चीफ सेक्रेटरी

उकलाना (सच कहूँ/कुलदीप स्वतंत्र)। Body Donation: डेरा सच्चा सौदा ने रक्तदान, नेत्रदान व शरीदान के क्षेत्र में इतिहास रचा है। बिना किसी लोभ-लालच के आज कलयुग के जमाने में इस प्रकार के नेक कार्य करना वास्तव में किसी चमत्कार से कम नहीं है। प्रेरणा स्त्रोत पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों को मानते हुए सृष्टि की भलाई के लिए ये सभी कार्य किए जा रहे हैं। Body Donation

आज समाज में बड़ी बेरहमी से बेजुबानों की खाल उतार कर उनको पका कर खाया जाता है दूसरी और मानवता की भलाई के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा शरीर दान तक किया जा रहा है । इसे चमत्कार नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे। शरीरदान करने वाले दधीची डेरा सच्चा सौदा के आलावा और कहीं नहीं मिलेंगे शरीरदान करने की इस मुहीम को आगे बढाने का काम किया है अग्रोहा के भगत राम इंसा ने शनिवार देर रात भगत राम इन्सां अपनी सांसारिक यात्रा पूरी कर मालिक की गोद में समा गए।

प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि भगत राम इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था। 85 मेंबर इन्सां संजय इन्सां ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा मानवता भलाई के कार्यों में आज भगत राम इन्सां का 64 वां शरीरदान किया जा रहा। ये सभी कार्य पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा अनुसार किए जा रहे हैं।

उनके मरणोपरांत उनके बेटे प्रेमी सेवक कुलबीर इन्सां, माता सूरजमुखी इन्सां, भाई रलदूराम इन्सां, पुत्रवधु कमलेश, पौत्र हंसवीर, जसवीर, उनके भाई मांगेराम इन्सां द्वारा उनकी अंतिम इच्छा पूरी करते हुए नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस विलेज नालपुर पोस्ट खरखौदा एन एच – 235, मेरठ हापुड़ रोड मेरठ-245206 को उनका शरीर दान कर दिया।

बेटियों ने दिया भगत राम इन्सां की अर्थी को कन्धा | Body Donation

वहीं बेटा बेटी एक सम्मान मुहिम के तहत उनकी बेटियों ने अर्थी को कंधा दिया। पार्थिव शरीर को रिश्तेदारों, बड़ी संख्या में ब्लॉक की साध संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों के अलावा क्षेत्रवासियों द्वारा शरीरदानी के निवास स्थान अग्रोहा से ‘भगतराम इन्सां अमर रहे’ और ‘शरीरदान महादान’ के नारों से काफिले के रूप में अंतिम विदाई दी।

इस मौके 85 मैंबर संजय इन्सां, 85 मेंबर धर्मबीर इन्सां, 85 मेंबर रमेश इन्सां, 85 मेंबर सूबे सिंह इन्सां, डॉ दलीप इन्सां, पवन इन्सां, आत्मा राम इन्सां, 85 मेंबर संजय इन्सां, गुलशन इन्सां, पवन इन्सां, सूबे सिंह इन्सां, मनीष इन्सां, मास्टर ईश्वर इन्सां, बजरंग सोनी इन्सां, साधुराम इन्सां, 15 मेंबर रमेश, धोलू  इन्सां, रेखा इन्सां, नीलम नापा इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक नरेश इन्सां ग्रीन फोर्स समिति , आईटी विंग समिति व रिश्तेदारों ने नम आँखों से अंतिम विदाई दी। Body Donation

मेडिकल रिसर्च के लिए बहुत बड़ी देन – पूर्व चीफ सेक्रेटरी

पूर्व चीफ सेक्रेटरी अफसर प्रकाश बीर सिंह ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा जो मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे हैं, वह बहुत प्रशंसनीय हैं। जो आज भगतराम इंसा का शरीरदान हुआ है, वह मेडिकल साइंस के लिए बहुत बड़ी देन है। उन्होंने कहा कि वह परिवार का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए शरीरदान किया है, जिससे मेडिकल क्षेत्र के विद्यार्थियों को रिसर्च करने में आसानी होगी। Body Donation

यह भी पढ़ें:– माता राजपति इन्सां को नामचर्चा कर दी श्रद्धांजलि, 5 जरूरतमंद परिवारों को दिया राशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here