
‘माता जसवीर कौर इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाते हुए दी अंतिम विदाई
गिद्दड़बाहा/कोटभाई (सच कहूँ/राजविन्द्र बराड़)। Body Donation: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुुए ब्लॉक कोटभाई के गांव शेख की माता जसवीर कौर इन्सां (70), धर्मपत्नी मक्खन सिंह इन्सां के मरणोपरांत उनके परिवार ने जसवीर कौर इन्सां की इच्छा के अनुसार पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया। माता जी के दो बेटे लखवीर सिंह इन्सां व बलवीर सिंह इन्सां हैं, जोकि डेरा सच्चा सौदा के अथक सेवादार हैं। Gidderbaha News
जानकारी देते सच्चे नम्र सेवादार गुरदास सिंह इन्सां ने बताया कि माता जसवीर कौर इन्सां कुल मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा बिराजी और उन्होंने जीते जी मरणोपरांत शरीरदान करने के फार्म भरे हुए थे। इस इच्छा को पूरा करते उनके परिवार ने आपसी सहमति से माता जसवीर कौर इन्सां का पार्थिव शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए एन.के. मेडिकल कॉलेज, पानीपत-रोहतक रोड, इसराना (हरियाणा) को दान कर दिया। उन्होंने बताया कि शरीरदान के लिए अंतिम यात्रा गांव शेख की गलियों से निकाली गई, जिसमें साध-संगत ने ‘माता जसवीर कौर इन्सां अमर रहे’ के नारे लगाते हुए अंतिम विदाई दी और एंबुलेंस के माध्यम से पार्थिव शरीर को रवाना किया गया।
जिम्मेवार सेवादारों ने बताया कि माता जसवीर कौर इन्सां डेरा सच्चा सौदा की अथक सेवादार थीं और हमेशा मानवता भलाई के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेती थीं, वहीं उनका पूरा परिवार भी लम्बे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और बढ़चढ़ कर मानवता भलाई के कार्यों में भाग ले रहा है। उल्लेखनीय है यह ब्लॉक कोटभाई का 29वां शरीरदान है। इस मौके पर सच्चे नम्र सेवादार गुरदास सिंह इन्सां, भिन्द्र सिंह इन्सां, सुखजिन्द्र सिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सदस्य व साध-संगत उपस्थित रही। Gidderbaha News
यह भी पढ़ें:– Honesty: ईमानदारी की मिसाल बने महाराष्ट्र के डेरा श्रद्धालु














