हमसे जुड़े

Follow us

13.2 C
Chandigarh
Tuesday, January 27, 2026
More

    Body Donation: देहदान कर अमर हो गई कुलवंत कौर

    Sahjipura News
    Sahjipura News: देहदान कर अमर हो गई कुलवंत कौर

    डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत चिकित्सा रिसर्च के लिए देहदान

    सहजीपुरा (सच कहूँ न्यूज़)। Body Donation: सच्ची सेवा समिति राजस्थान के सेवादार गुरलाल सिंह इन्सां सहजीपुरा की दादी कुलवंत कौर इन्सां देहदान कर अमर हो गई। परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा रिसर्च के लिए जेआईईटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जोधपुर को देहदान किया। Sahjipura News

    सच्चखंडवासी कुलवंत कौर इन्सां के पुत्र केवल सिंह ने बताया कि मेरा पूरा परिवार डेरा सच्चा सौदा सिरसा का अनुयायी है ओर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सत्संग में दी गई पवित्र प्रेरणा में विश्वास करता है मेरे माताजी ने अपने जीवनकाल में यह प्रण लिया था कि उनकी मृत्यु के बाद उसका शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए दान कर दिया जाए जिस पर उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा हैल्पलाईन के माध्यम से जेआईईटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जोधपुर को देहदान किया।

    बेटियों पौत्रियों व पुत्रवधुओं ने दिया अर्थी को कंधा | Sahjipura News

    डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई बेटा बेटी एक सामान मुहिम के तहत बेटियों अमरजीत कौर, सुखजीत कौर, कर्मजीत कौर, परमजीत कौर, पौत्रियों गुरप्रीत कौर, हरप्रीत, मनप्रीत, स्वर्णजीत रमनदीप कौर , पुत्रवधु नायब कौर, पौत्रवधु गगनदीप कौर व पड़पौत्र कमलनूर ने अर्थी को कंधा दिया।

    यह रहे उपस्थित

    सरपंच संदीप सिंह सहजीपुरा, सरपंच गुरसेवक सिंह नौरंगदेसर, पार्षद मनोज बंसल, सच्ची सेवा समिति गुरजीत राजू जगदीप गुरलाल सिंह, जसवीर सिंह, सच्चे नम्र सेवादार सतीश इन्सां, रूपराम इन्सां, रुघाराम इन्सां, गोपाल इन्सां, सिमरजीत कौर इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार सच्ची प्रेमी समिति सहजीपुरा, सच्ची पानी समिति, पीलीबंगा के सेवादार ब्लॉक की साध संगत सहजीपुरा के ग्रामीण परिवार के रिश्तेदार, सग्गे संबंधी उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें:– डेरा सच्चा सौदा की प्रेरणा से मिसाल बनी नेत्रदानी माता विमला देवी, बेटा दे चुका है जीते-जी गुर्दा, अब माता ने किया नेत्रदान, समाज ने कहा: ऐसे परिवार ही हैं असली मानवता के प्रहरी