डबवाली (सच कहूँ/सुभाष)। Body Donation: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए ब्लॉक मसीतां के गांव अलीकां निवासी माता मलकीत कौर इन्सां (68 वर्ष) धर्मपत्नी नत्था सिंह इन्सां के परिवार ने उनके मरणोपरांत पार्थिव शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए दान कर इंसानियत का फर्ज निभाया। माता मलकीत कौर इन्सां अपने पीछे दो बेटे व एक बेटी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई हैं। सच्चे नम्र सेवादार जितेंद्र वीर इन्सां ने बताया कि माता मलकीत कौर इन्सां मालिक के चरण कमलों में सचखंड जा विराजी हैं और परिवार ने आपसी सहमति से उनका पूरा शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने का निर्णय लिया।

उन्होंने बताया कि माता मलकीत कौर इन्सां गांव अलीकां की पहली शरीरदानी हैं। शरीरदान को लेकर माता मलकीत कौर इन्सां की अंतिम यात्रा गांव अलीकां की गलियों से होते हुए रानिया रोड तक निकाली गई। इस दौरान साध-संगत ने माता मलकीत कौर इन्सां अमर रहें के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। एंबुलेंस के माध्यम से पार्थिव शरीर को नारायण मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, गंगागंज, पनकी, कानपुर (उत्तर प्रदेश) के लिए रवाना किया गया। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं के अनुसार बेटियों ने भी अर्थी को कंधा दिया। ब्लॉक प्रेमी सेवक भिंदर इन्सां एवं सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार विक्की इन्सां ने बताया कि माता मलकीत कौर इन्सां ने लगभग 28 वर्ष पूर्व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से नाम की अनमोल दात प्राप्त की थी। Body Donation
उनका पूरा परिवार लंबे समय से डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ है और निरंतर मानवता भलाई के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। गांव के सरपंच मलकीत सिंह ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यों से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है।
उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों की भी प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रेमी सेवक अशोक कुमार इन्सां,राम सरूप इन्सां,पलविंदर इन्सां,ज्वाला इन्सां,कुलदीप इन्सां,हकीक सिंह इन्सां,सुखदीप इन्सां,हैप्पी इन्सां,सुखचेत सिंह इन्सां,इकबाल सिंह इन्सां,बलकरण सिंह इन्सां सहित अन्य गांवों की सच्ची प्रेमी समितियों के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार तथा सच्ची प्रेमी समिति की बहनें संतोष इन्सां,वीना इन्सां,सुनीता इन्सां,बलजीत इन्सां,परमजीत इन्सां,अमरजीत इन्सां,गुरमीत कौर इन्सां सहित अनेक श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– 73 बार रक्तदान करने पर डेरा प्रेमी डॉ. दलशेर सिंह इन्सां सम्मानित















