Body Donation: ब्लॉक महिलां चौक के 17वें व गांव रटौला के 5वें शरीरदानी बने सौण सिंह इन्सां

Sangrur News
Sangrur News: ब्लॉक महिलां चौक के 17वें व गांव रटौला के 5वें शरीरदानी बने सौण सिंह इन्सां

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने दी अंतिम विदाई

  • सरपंच ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को किया रवाना

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Body Donation: डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी मानवता भलाई के कार्यों में निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इसी क्रम में ब्लॉक महिलां चौक के गांव रटौला निवासी सौण सिंह इन्सां के निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल शोध कार्यों के लिए अस्पताल को दान किया। इस कार्य की पूरे गांव और क्षेत्र में सराहना हो रही है। यह महिलां चौक ब्लॉक का 17वां और गांव रटौला का 5वां शरीरदान है।  Sangrur News

ब्लॉक के प्रेमी सेवक बलविंदर सिंह इन्सां ने बताया कि सौण सिंह इन्सां ने जीवित रहते हुए डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं का पालन करते हुए यह फॉर्म भरकर दिया था कि मृत्यु के बाद उनका शरीर मेडिकल शोध हेतु दान किया जाए। परिवार ने उनकी इच्छा को पूरा करते हुए उनकी मृत देह नेशनल कैपिटल रीजन इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंस, मेरठ को दान कर दी। अंतिम विदाई से पहले उनकी देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में रखकर पूरे गांव में सम्मानपूर्वक ले जाया गया। इस दौरान ‘शरीरदानी सौण सिंह इन्सां अमर रहें’ जैसे नारे लगाए गए।

इसके बाद गांव के सरपंच गुरसेवक सिंह ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर अस्पताल के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि यह हमारे गांव के लिए गर्व की बात है कि आज पांचवां शरीरदान हुआ है। उन्होंने कहा कि सौण सिंह द्वारा किया गया यह कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा।

इस अवसर पर शरीरदानी सौण सिंह इन्सां के पुत्र कृष्ण सिंह, सुदामा सिंह, भीम सिंह, चरणजीत सिंह, वासुदेव सिंह, बिक्रमजीत सिंह, उनकी बेटियां जसमेल कौर और हरमेल कौर, पोते गगन इन्सां (जिला जिम्मेदार एमएसजी आईटी विंग), पौत्रवधू सोना सहित गुरभिंदर बब्बू, जसविंदर, किरणपाल, बलविंदर, राजविंदर, सेवादार प्रगट सिंह इन्सां, जोरा सिंह इन्सां, निर्मला, दर्शना कौर, गुरतेज सिंह, गुरदीप सिंह मौड़ां आदि मौजूद रहे।  Sangrur News