
मृत शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल लखनऊ को किया गया दान
धनौरी/जींद (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Body Donation: ब्लाक धनौरी के गाँव डिंडोली निवासी डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु रुलदू राम इन्सां (92 वर्ष) वीरवार को सचखंड जा विराजे। जिसके पश्चात उनकी आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए स्वजनो की ओर से धनौरी ब्लॉक साध संगत के सहयोग से अमर सेवा मुहिम के तहत उनका मृत शरीर मेडिकल रिसर्च हेतु कैरियर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल लखनऊ को दान किया गया। वे ब्लाक धनौरी के छठे और गाँव डिंडोली के पहले शरीरदानी बने। बता दे कि रुलदू राम इंन्सा करीब 30 वर्षो से डेरा सच्चा सौदा से जुड़े हुए थे और पूज्य गूरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंन्सा की शिक्षाओ पर चलते हुए मरनोपरांत शरीरदान का फॉर्म भरा हुआ था। परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए उनका शरीरदान किया है।
इससे पूर्व सचखंडवासी के आवास पर उपस्थित साध संगत व स्वजन की ओर से अरदास का शब्द बोला गया और मृत शरीर को फूलों से सजाई गई एंबुलेंस में रखा गया। सचखंडवासी के आवास से लेकर गाँव के बाहर तक उनकी अंतिम विदाई यात्रा निकाली गई। इस दौरान डिंडोली गाँव की गलियों में शरीरदानी रुलदू राम इन्सां अमर रहे अमर रहे व जब तक सूरज चांद रहेगा शरीरदानी रुलदू राम इन्सां तेरा नाम रहेगा आदि गगनभेदी नारेगूंजते रहे और समस्त साध संगत और ग्रामीणों ने सचखंडवासी को नमन किया। इसके बाद साध संगत ने पवित्र नारा और अरदास लगाते हुए एबुलेंस को मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना कर दिया गया। इस अवसर पर सच्चे नम्र सेवादार, गाँव के प्रेमी सेवक, सच्ची प्रेमी समितिया व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादार व साध संगत मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:– Haridwar Road News: पिहोवा से हरिद्वार तक बनेगी फोर लेन सड़क, इसी को लेकर पंडित जय भगवान शर्मा डीडी ने गडकरी से मिले