डेरा श्रद्धालु सुंदर दास इन्सां बने संगरूर के 33वें शरीरदानी

Sangrur News
Sangrur News: डेरा श्रद्धालु सुंदर दास इन्सां की मृतक देह को रवाना करते शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सदस्य व परिवारजन। इनसेट में सुंदर दास की फाइल फोटो।

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Body Donation: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए ब्लॉक संगरूर के डेरा श्रद्धालु सुंदर दास इन्सां (73) के निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल शोध के लिए दान किया। यह संगरूर ब्लॉक का 33वां शरीरदान है।

जानकारी के अनुसार, डेरा श्रद्धालु सुंदर दास इन्सां निवासी फरीद गली नं. 2 संगरूर ने यह प्रण लिया था कि उनके निधन के बाद उनका शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया जाए। परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए, डेरा सच्चा सौदा की पवित्र प्रेरणा से उनका मृत शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए पंजाब इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज जालंधर भेजा।

डेरा श्रद्धालु सुंदर दास इन्सां की मृत देह को फूलों से सजा एंबुलेंस में रखा गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद गुरप्रीत सिंह ने एंबुलेंस को रवाना किया। इस अवसर पर परिवार के सदस्य, रिश्तेदार, 85 मैंबर, ब्लॉक के जिम्मेदार, प्रेमी समिति सदस्य और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार उपस्थित थे। Body Donation

यह भी पढ़ें:– Sarkari School: सरकारी स्कूल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन