मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/राहुल)। Body Donation: जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में एक परिवार ने मानवता की अद्भुत मिसाल पेश की है। यहां स्वर्गीय त्रिकाशी देवी इन्सां के मरणोपरांत उनके पुत्र रणवीर सिंह इन्सां ने उनकी देह मेडिकल कॉलेज को दान कर समाज के सामने प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। जानकारी के अनुसार, त्रिकाशी देवी ने जीवनकाल में अपनी देह मेडिकल रिसर्च के लिए दान करने की इच्छा जताई थी। उनकी इस अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए परिवार ने पूर्ण सहमति दी और सभी धार्मिक एवं सामाजिक मान्यताओं से ऊपर उठकर शरीरदान का निर्णय लिया। Muzaffarnagar
रणवीर सिंह इन्सां ने बताया कि यह कदम डेरा सच्चा सौदा के गुरु, पूज्य डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणाओं से उठाया गया है। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों से प्रभावित होकर परिवार ने यह महान कार्य किया, जिससे राजश्री आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज बरेली को दान दी गयी। जिससे मैडिकल क्षेत्र को शोध व शिक्षा में मदद मिलेगी। स्वर्गीय त्रिकाशी देवी अपने पीछे दो पुत्र—रणवीर इंसा और जगवीर इन्सां, पोत्र सचिन, नितिन, तथा भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं। Muzaffarnagar
अंतिम विदाई के समय गांव सहित आसपास और दूरदराज के क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और परिवार के इस मानवतामूलक निर्णय की सराहना की। गांव सिकंदरपुर में हुए इस अद्वितीय कार्य को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है। यह पहल अन्य लोगों को भी सामाजिक सेवा और वैज्ञानिक शोध के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी।















