DPS Teacher Body found in Ranchi: रांची। रांची के सेल टाउनशिप स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में संगीत शिक्षक रहे माइकल घोष का शव रविवार को जोन्हा जलप्रपात से लगभग चार किलोमीटर दूर झाड़ियों में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। वे 19 जून को जोन्हा फॉल की तेज धार में बह गए थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा था। Ranchi News
मूल रूप से धनबाद निवासी माइकल घोष रांची के अलकापुरी मोहल्ले में किराये पर रहते थे और डीपीएस स्कूल में म्यूजिक टीचर के रूप में कार्यरत थे। वे अपने दो सहकर्मी शिक्षकों—पंकज श्रीवास्तव और ऋतिक सामंता के साथ घूमने के लिए जोन्हा फॉल गए थे। बताया गया कि फोटो खिंचवाते समय वह एक ऊंची चट्टान से फिसलकर पानी में गिर गए थे।
कुछ ग्रामीणों को झाड़ियों में एक शव फंसा दिखाई दिया
घटना के बाद से प्रशासन और एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम उनकी लगातार खोज कर रही थी। जोन्हा थाना प्रभारी हीरालाल शाह के अनुसार, तलाशी अभियान के दौरान ड्रोन कैमरों की भी मदद ली गई और लगभग 10 किलोमीटर तक क्षेत्र में खोजबीन की गई। स्थानीय ग्रामीणों ने भी प्रयासों में भाग लिया, लेकिन सफलता नहीं मिली।
रविवार सुबह कुछ ग्रामीणों को झाड़ियों में एक शव फंसा दिखाई दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान माइकल घोष के रूप में की गई। शव बरामद होने के बाद परिवार को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के लिए शव को रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा जाएगा।
घटना से आहत माइकल घोष के परिजन, एनडीआरएफ और प्रशासन की कई दिनों की कोशिशों के बाद भी उन्हें जीवित न खोज पाने पर बेहद दुखी हैं। शव मिलने से परिवार को थोड़ी राहत अवश्य मिली है, लेकिन पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त है। Ranchi News
Odisha Student self-immolation case: दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : सीएम मोहन माझी