सरकारी अस्पताल में खड़ी बोलेरो गाड़ी चोरी

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नोहर के सरकारी अस्पताल में खड़ी बोलेरो गाड़ी दिनदहाड़े चोरी हो गई। बोलेरो गाड़ी मालिक की ओर से नोहर पुलिस थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश (48) पुत्र धन्नाराम छिम्पा निवासी चक 34 आरडब्ल्यूडी गंधेली पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह दस जून को सुबह 8 बजे नोहर के राजकीय चिकित्सालय में बोलेरो गाड़ी नम्बर एचआर 09 सी 3171 लेकर आया था। Hanumangarh News

तब से बोलेरो गाड़ी चिकित्सालय में ही खड़ी थी। 14 जून को दोपहर में करीब 12 बजे कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बोलेरो गाड़ी चोरी कर ले गया। गाड़ी की आरसी, बीमा, प्रदूषण कार्ड, अन्य कागजात व घरेलू कीमती-उपयोगी सामान भी साथ ही चोरी हो गया। उन्होंने गाड़ी की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल दुनीराम को सौंपी है। Hanumangarh News

ज्वैलर्स से लाखों के जेवरात बनवाए, रुपए मांगे तो बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here