Golden temple threat case: स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पूरे अमृतसर में सुरक्षा कड़ी

Golden temple threat case
Golden temple

Golden temple threat case: अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में स्थित पवित्र श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में दो संदिग्धों को तमिलनाडु से गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों को पूछताछ हेतु अमृतसर लाया गया है, जहां उनसे सुरक्षा एजेंसियां गहनता से पूछताछ कर रही हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा की जा सकती है। Golden temple threat case

तमिलनाडु से धमकी देने वाले 2 संदिग्ध गिरफ्तार

बीते कुछ दिनों में स्वर्ण मंदिर को लेकर लगातार धमकी भरे ईमेल प्राप्त हो रहे हैं। 14 जुलाई से अब तक करीब पांच ईमेल मिल चुके हैं, जिनमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी। इन ईमेल में कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला और मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सांसद औजला शुक्रवार को स्वर्ण मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने इसे सिख समुदाय की आस्था पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की।

गुरजीत सिंह औजला ने कहा: “स्वर्ण मंदिर न केवल सिख धर्म का बल्कि पूरे देश का सबसे पवित्र तीर्थ स्थल है। ऐसे पवित्र स्थान को धमकी देना मानवता और सांप्रदायिक सौहार्द पर सीधा हमला है।” उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की कि स्वर्ण मंदिर परिसर की सुरक्षा के लिए स्थायी और प्रभावशाली इंतज़ाम किए जाएं। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई प्रणाली होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिमाकत न कर सके।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) ने धमकी से संबंधित सभी ईमेल की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर विशेषज्ञों की टीम अब इन ईमेल की तकनीकी जांच में लगी हुई है, जिससे इनके उत्सर्जन स्रोत (origin) का पता लगाया जा सके।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, हाई अलर्ट पर प्रशासन | Golden temple threat case

धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्वर्ण मंदिर और आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। हर श्रद्धालु की सघन तलाशी की जा रही है और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मामले पर सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी को भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस और प्रशासन ने नागरिकों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

Chaitanya Baghel arrested: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार