
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: एआईसीसी के पूर्व अंबाला लोकसभा प्रभारी ट्रेनिंग तरुण शर्मा ने मीडिया से रूबरू होकर जानकारी देते हुए कहा कि जिला यमुनानगर के ग्रामीण कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री नरपाल गुर्जर व उनके साथियों ने रादौर हलके के पोबारी बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा किया व बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली। अध्यक्ष नरपाल सिंह गुर्जर ने कहा कि पोबारी की आबादी से बाढ़ का पानी थोड़ी ही दूर रह गया है और ग्रामीणों के अनुसार 50 एकड़ खेती की भूमि जल मग्न हो गई है। Pratap Nagar News
दूसरी तरफ शहरी कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ने प्रेम नगर, लाजपत नगर , तिलक नगर, जगाधरी सिविल लाइंस और अन्य आधा दर्जन यमुनानगर- जगाधरी की कॉलोनीयों में जलभराव का जायजा लिया। इस दौरान शहर की कई कॉलोनीयों में जल भराव ,बंद सीवरेज, टूटी सड़को जैसी समस्याएं सामने आई। दोनों अध्यक्षों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द स्थिति का जायजा लेते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए। Pratap Nagar News
यह भी पढ़ें:– घग्गर पुल पर 24 घंटे पुलिस तैनात, किसान बोले कासिमपुर रोड पर पुराना पुल कर रहा है अड़चन पैदा