Asia Cup 2025 Final: नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय टीम के गेंदबाज़ी कोच मोर्ने मोर्केल ने हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की फिटनेस को लेकर बयान दिया है। उन्होंने साफ किया कि दोनों खिलाड़ियों की चोट गंभीर नहीं है और टीम प्रबंधन स्थिति पर नज़र बनाए हुए है।India vs. Pakistan Final
श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर-4 मैच में हार्दिक पांड्या केवल एक ओवर ही डाल सके। उन्होंने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस को शून्य पर आउट किया। हालांकि, उसके तुरंत बाद बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आने के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। कोच मोर्केल ने बताया कि यह महज़ क्रैंप्स थे और उनकी मेडिकल जांच के बाद अगला निर्णय लिया जाएगा।
इसी मैच के दौरान अभिषेक शर्मा भी नौवें ओवर में असहज महसूस करते दिखे। वे अपनी दाहिनी जांघ पकड़े हुए नजर आए और उसके बाद बर्फ से सिकाई करवाई। कोच के मुताबिक दोनों खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम और रिकवरी दी जा रही है।
कोच का बयान | India vs. Pakistan Final
मोर्ने मोर्केल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “खिलाड़ियों के लिए आराम करना सबसे ज़रूरी है। उन्होंने आइस बाथ लिया है और रिकवरी शुरू कर दी है। रिकवरी का सबसे अच्छा तरीका है नींद और रिलैक्सेशन। इसके लिए व्यक्तिगत पूल सेशन भी रखे जाएंगे।”
भारत ने शुक्रवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए रोमांचक सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हराया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 202/5 का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने भी उतने ही रन बनाए। सुपर ओवर में भारत ने आसानी से जीत दर्ज की।
टीम इंडिया अब तक इस टूर्नामेंट में लगातार 6 मैच जीत चुकी है। रविवार को भारत का सामना पाकिस्तान से फाइनल में होगा। चूँकि ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है, इसलिए प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि खिताबी मुकाबले में भी भारत का पलड़ा भारी रहेगा। India vs. Pakistan Final