घंटो लाइन में खड़े रहकर करना पड़ रहा इंतजार
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। BPL Ration Card: जिले में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन लेने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात यह हैं कि उपभोक्ताओं को एक बार नहीं, बल्कि तीन-तीन बार राशन डिपो पर जाना पड़ रहा है। इसके चलते डिपो के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं और लोगों को कई-कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। बीपीएल राशन कार्ड धारक सुबह-सुबह ही डिपो पर पहुंच जाते हैं, लेकिन राशन लेते-लेते दोपहर हो जाती है। इसके बावजूद कई बार उन्हें डिपो पर उपलब्ध उत्पादों में से केवल एक ही वस्तु मिल पाती है। इससे उपभोक्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है। Kaithal News
बता दे कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से बीपीएल परिवारों को हर माह अनाज, चीनी और खाद्य तेल वितरित किया जाता है। पहले यह सब सामान एक बार में ही मिल जाता था लेकिन अब इसके लिए उपभोक्ताओं को अलग-अलग तीन बार फिंगरप्रिंट स्कैन करवाने पड़ रहे हैं। कई बार अनाज लेने के बाद दोबारा स्कैनर फिंगरप्रिंट नहीं उठाता, जिससे बाकी सामान नहीं मिल पाता। ऐसे में उपभोक्ताओं को चीनी या खाद्य तेल लेने के लिए दोबारा डिपो के चक्कर लगाने पड़ते हैं। फिर उन्हें लंबी लाइनों में लगकर इंतजार करना पड़ता है। इससे मजदूरी करने वाले परिवारों का समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है। उपभोक्ता मांग कर रहे हैं कि एक ही बार फिंगरप्रिंट स्कैन कर सभी आवश्यक वस्तुएं एक साथ दी जाएं।
जल्द किया जायेगा समाधान डीएफएससी | Kaithal News
इस संबंध में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। कुछ डिपो पर इस तरह की समस्या सामने आई है। विभाग द्वारा समाधान का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Bombay High Court Bomb threat: बॉम्बे हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से फैली दहशत, बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट कराए गए खाली















